ETV Bharat / entertainment

Ranbir Kapoor Dance Video Viral : जब शाहरुख-ऋतिक गानों पर दिल खोलकर नाचे रणबीर कपूर, खूब बजीं तालियां और सीटी, देखें वायरल वीडियो

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:47 AM IST

पंजाब में अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' की रैप-अप पार्टी में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैय्या छैय्या' और ऋतिक रोशन के 'कहो ना प्यार है' की धुनों पर जमकर डांस किया. वहीं, एक्टर 'एक पल का जीना' और 'दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड' गाने पर भी जमकर थिरकते हुए दिखें.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में दिखाई देंगे. रणबीर और उनकी टीम ने हाल ही में संदीप रेड्डी की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के पंजाब शेड्यूल को पूरा किया है. फिल्म की रैप-अप पार्टी में रणबीर ने 'छैय्या छैय्या' से लेकर 'एक पल का जीना' जैसे गानों पर पूरे जोश के साथ थिरकते हुए नजर आए. रणबीर के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के डांस के वीडियोज को पोस्ट किए हैं.

रणबीर कपूर यूनिवर्स फैन पेज ने एक के बाद एक एक्टर के वीडियोज शेयर किए हैं. इस वीडियो में रणबीर व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं. इस आउटफिट पर उन्होंने ब्लैक कैप पहन रखा है. रणबीर ने अपनी हिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के गाने 'दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड' पर भी डांस किया. जब वह डांस कर रहे थे तब सेट पर क्रू मेंबर्स जमकर ताली और सीटियां बजा रहे थें.

इस गाने के बाद रणबीर ने शाहरुख खान स्टारर 'छैय्या छैय्या' गाने का हुक स्टेप्स किए. इस दौरान एक्टर ने जमीन पर बैठकर वो हुक स्टेप्स किए, जो शाहरुख ने ट्रेन के ऊपर बैठकर किए थें. इसके अलावा ऋतिक रोशन के 'एक पल का जीना' गाने पर भी रणबीर थिरकते हुए नजर आए. रणबीर का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रणबीर अपने चीयरफुल नेचर के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी चार्मिंग स्माइल और किलर डांस मूव्स से सभी क्रू मेंबर्स का दिल जीतते दिखें.

'एनिमल' में रश्मिका के साथ दिखेंगे रणबीर
संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म 'एनिमल' की बात करें तो रणबीर पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग मनाली में भी की गई है.

यह भी पढ़ें : Ranbir Vs Alia : रणबीर-आलिया की टक्कर, एक ही दिन रिलीज होगी 'एनिमल' और 'हार्ट ऑफ स्टोन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.