ETV Bharat / entertainment

आर माधवन ने शेयर किया फिल्म 'रॉकेट्री' का नया पोस्टर, यहां देखिए

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 5:04 PM IST

etv bharat
रॉकेट्री

एक्टर आर. माधवन ने ट्विटर हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री-नांबी प्रभाव 1' का नया पोस्टर शेयर किया है. इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन पर बन रही बायोपिक में अभिनेता निर्देशन भी कर रहे हैं.

मुंबईः एक्टर आर माधवन ने फिल्म 'रॉकेट्री' द नांबी इफेक्ट' का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड नए पोस्टर पर उन्होंने कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने दो लाइन में वैज्ञानिक के विषय में भी बताया है. नए पोस्टर में एक्टर एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने नया पोस्टर शेयर कर लिखा- 'एक संपूर्ण दुनिया बनाने की कोशिश कर रहे बहुत से अपूर्ण लोग'. #Rocketrythefilm एक महान वैज्ञानिक, एक सच्चे देशभक्त की कहानी, जो पलक झपकते ही खलनायक बन गया. इसके साथ ही उन्होंने सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज डेट (1 जुलाई 2022) भी लिखा है.

बता दें कि 'रॉकेट्री' फिल्म का निर्देशन भी आर. माधवन कर रहे हैं. इसके साथ ही वह वैज्ञानिक नंबी नारायणन की रोल में भी दिखाई देंगे. खास बात है कि एक्टर आर. माधवन ने फिल्म में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर बन रही है. जो कि एक जुलाई को रिलीज होगी.

इस फिल्म में कई खास बात है. जैसे बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन के साथ-साथ आर. माधवन पहली बार निर्देशन कर रहे हैं. गौरतलब है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. इस फिल्म में आर. माधवन एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे. इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार 'रॉकेट्री' फिल्म की स्क्रिप्ट सात महीने तक काम करने के बाद आर. माधवन ने फिर से लिखी थी. वहीं, फिल्म की शूटिंग भारत के साथ कई देशों में की गई है. जिनमें सर्बिया, रूस, जॉर्जिया, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कौन लेगा दयाबेन की जगह? होगा बड़ा बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.