ETV Bharat / entertainment

निक जोनास ने करवा चौथ पर वाइफ प्रियंका पर बरसाया प्यार, बोले- So Beautiful So Elegant...Just Looking Like A wow

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 12:33 PM IST

Nickyanka Celebrates Karwa Chauth: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में मुंबई में करवा चौथ सेलिब्रेट किया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. वहीं हसबैंड निक जोनास ने प्रियंका की फोटो अपनी स्टोरी पर शेयर ट्रैंड फॉलो करते हुए लिखा, 'सो ब्यूटिफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव'.

Priyanka Chopra Nick Jonas Karwa Chauth
प्रियंका चोपड़ा निक जोनास करवा चौथ

मुंबई: सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड 'सो ब्यूटिफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव' नेटिजन्स के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी फॉलो कर रहे हैं. हाल ही में 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनास ने अपनी वाइफ की फोटो शेयर कर खूब प्यार बरसाया. निक द्वारा शेयर की गई तस्वीर में प्रियंका ने ग्रीन साड़ी पहनी हुई है. जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. वहीं निक जोनास ने सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए प्रियंका के लिए लिखा,'सो ब्यूटिफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव'. फिलहाल निक अपने भाईयों के साथ 'जोनास ब्रदर्स टूर' पर हैं. और प्रियंका भी उनके साथ इस टूर को एंजॉय कर रही हैं. और म्यूजिक कॉन्सर्ट से फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Nick Priyanka
निक ने करवा चौथ पर लुटाया प्रियंका पर प्यार

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की. जिनमें उन्होंने छलनी और चांद की फोटो शेयर की है. इस करवाचौथ पर प्रियंका मुंबई में ही थी. इसीलिए उन्होंने यहीं पर करवा चौथ मनाया. करवा चौथ सेलिब्रेट करने के बाद प्रियंका चोपड़ा वापस अमेरिका लौट गई हैं. उन्होंने अपनी स्टोरी मुंबई की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा. मैं तुम्हें मिस करुंगी मुंबई..अलविदा मेरी जान..जल्द मुलाकात होगी.

Nick Priyanka
निक ने प्रियंका के साथ शेयर की थ्रो बैक फोटो

दरअसल प्रियंका चोपड़ा MAMI Film Festival के लिए मुंबई आई थी. उन्होंने इस फिल्म फेस्टिवल को होस्ट किया था. प्रियंका 27 अक्टूबर को फिल्म फेस्टिवल के लिए मुंबई पहुंची थी. जिसमें पहले दिन ही प्रियंका ने खूबसूरत व्हाईट गाउन में लाइमलाइट लूट ली थी. वहीं दूसरे दिन प्रियंका फ्लोरल साड़ी में नजर आईं. उनके इस देसी अंदाज को देखकर सभी की निगाहें उन पर टिक गई.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.