ETV Bharat / entertainment

अरबाज-जॉर्जिया का हो गया ब्रेकअप? जानें एक्स हसबैंड के रिश्ते पर क्या बोलीं मलाइका अरोड़ा

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 5:24 PM IST

Moving In With Malaika: करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से साफ-साफ पूछा कि उनके पूर्व पति अरबाज खान का जब जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप हुआ तो क्या वह अरबाज से मिलने गई थीं, इस पर मलाइका अरोड़ा ने क्या बोला जानिए.

अरबाज खान-जॉर्जिया
अरबाज खान-जॉर्जिया

हैदराबाद : बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से खूब चर्चा बटोर रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पूरी तरह से खुलकर दर्शकों के सामने आ गई है. मलाइका की एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान संग शादी से तलाक पर बीते 19 साल का सारा सच सामने आ गया है और साथ ही बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग उनकी रिलेशनशिप से लेकर शादी तक की प्लानिंग भी अब दर्शकों से छिपी नहीं हैं. अब शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर फिल्मेमकर करण जौहर पहुंचे हैं. अब जिस शो में करण हो और कोई सुर्खियां ना बने ऐसा नामुमकिन है. दरअसल, शो में करण ने मलाइका से पूछ लिया कि जब उनके पूर्व पति अरबाज खान का गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप हुआ तो क्या वह अरबाज से मिलने गई थीं, तो पता है इस पर मलाइका ने क्या कहा. यह जानने के लिए पढ़ें आगे की खबर.

मलाइका और अरबाज के बीच अब क्या है?

शो 'मूविंग इन विद मलाइका' वैसे तो मलाइका का है, लेकिन करण जौहर ने इसे अपनी ओर मोड़ लिया है. करण ने शो में मलाइका से पूछा कि अरबाज खान के साथ उनका रिश्ता अब कैसा है? बीते 5 साल पहले अरबाज से अलग हुईं मलाइका ने करण के इस सवाल पर कहा, 'मुझे लगता हैं कि चीजें पहले से बदल चुकी हैं और अच्छी हैं, जहां तक मैं समझती हूं, अब चीजें पहले से बेहतर होने लगी हैं'.

पूर्व पति अरबाज खान के ब्रेकअप पर क्या बोलीं मलाइका?

सवाल-जवाबों में माहिर करण जौहर यहीं नहीं रुके. उन्होंने मलाइका की ओर अपना अगला सवाल छोड़ते हुए पूछा, 'क्या आप जॉर्जिया संग ब्रेकअप के बाद अरबाज खान से मिलीं? इस पर मलाइका ने मुखर होकर कहा, 'मेरे लिए अपनी लाइन क्रॉस करना सही नहीं है और मुझे पसंद भी नहीं है कि ऐसा कुछ हो, यहां तक कि मैं अरबाज के ब्रेकअप के बारे में पूरी तरह कंफर्म भी नहीं हूं और वैसे भी मैं उस टाइप की नहीं हूं, जो अपने बेटे से भी पूछूं कि उसकी जिंदगी में क्या चल रहा है और बेटे के जरिए यह पूछूं कि दूसरी जिंदगी में क्या हलचल है'.

क्या वाकई में हो गया अरबाज-जॉर्जिया का ब्रेकअप?

बता दें, हाल ही में अरबाज-जॉर्जिया की खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था जब जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और अरबाज अच्छे दोस्त हैं. उस दिन के बाद से कपल के रिश्ते पर कोई अपडेट नहीं आया है और ना ही इस बात की कोई पुष्टि हुई है कि अरबाज-जॉर्जिया का ब्रेकअप हुआ या नहीं.

ये भी पढे़ं : Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने की नोरा फतेही की इंसल्ट? शो छोड़कर भागी 'दिलबर गर्ल'

Last Updated : Dec 13, 2022, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.