ETV Bharat / entertainment

UP T-20 League: टी-20 लीग के आगाज में बॉलीवुड सितारों ने लगाया तड़का, फिल्मों गानों पर झूमे दर्शक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ऐतिहासिक स्टेडियम ग्रीनपार्क में नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपर स्टार के बीच पहला मैच खेला गया. इस मैच में पहुंची अभिनेत्री अमिषा पटेल और अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने लोगों का दिल जीत लिया.


कानपुर: मौका भले ही शहर के ऐतिहासिक स्टेडियम ग्रीनपार्क में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टी-20 लीग का हो. लेकिन जैसे ही मीट ब्रदर्स की ओर से खईके पान बनारस वाला...गाने की प्रस्तुति दी गई तो वहां मौजूद क्रिकेट और खेल प्रेमी उत्साह से झूम उठे. मैदान में चारों ओर तेज शोर के बीच मीट ब्रदर्स अपने गानों की प्रस्तुतियों को बदलते जा रहे थे. इसी बीच दर्शकों के सामने हवा में हाथ हिलाते हुए अभिनेत्री अमिषा पटेल आ गईं तो गाने के बोल बदला और मैं निकला गड्डी लेके... बस इतना सुनते ही दर्शक अपनी सीट पर ही झूमने लगे.

स्टेडियम ग्रीनपार्क में प्रस्तुति देते बॉलीवुड कलाकार.
स्टेडियम ग्रीनपार्क में प्रस्तुति देते बॉलीवुड कलाकार.

अभिनेत्री अमिषा और अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने किया अगाज: अमिषा पटेल ने इवेंट्स एक्जीक्यूटिव के साथ पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया. यहां पवेलियन के रास्ते से शहर के विशिष्टजनों और वीआईपी लोगों ने मैदान से सभी बड़े सितारों को करीब से देखा. थोड़ी देर के लिए गाना बंद हुआ तो अपने मिमिक्री वाले अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाले एंकर मनीष पॉल सबके सामने आ गए. फिर उन्होंने काफी देर तक अभिनेत्री अमिषा पटेल संग चुलबुले अंदाज में सभी को गुदगुदाने पर मजबूर किया. इसके बाद फिर से तेज शोर हुआ और आसमां की ओर उठते धुएं के बीच अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टी-20 लीग में बॉलीवुड का लगा तड़का.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टी-20 लीग में बॉलीवुड का लगा तड़का.
पहले मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने जीता टॉस: यूपीसीए की ओर से पहली बार ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित हो रही टी-20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स ने टॉस जीता. इस मुकाबले में प्रतिद्वंदी के रूप में कानपुर सुपर स्टार की टीम मौजूद रही. शाम साढ़े सात बजे दूधिया रोशनी में पहले मैच का आगाज हुआ. नोएडा की टीम ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे. नोएडा टीम के कप्तान नीतिश राना महज 4 रन बनाकर आउट हुए थे.
मनीष पॉल और अमीषा पटेल ने दी स्टेडिय में प्रस्तुति.
मनीष पॉल और अमीषा पटेल ने दी स्टेडिय में प्रस्तुति.



उम्मीद के मुताबिक नहीं आए दर्शकः कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस टी-20 लीग का आगाज भले ही धमाकेदार अंदाज में हुआ. लेकिन प्रशासन और आयोजकों को जितने दर्शकों की उम्मीद थी. उतने दर्शक मैदान में मैच देखने नहीं पहुंचे. स्टेडियम के अंदर कई स्टैंड पूरी तरह से खाली दिखे. यहां मैदान में आए लोगों और आगंतुकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया, पूर्व डीजीपी और यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी डीएस चौहान, उद्योगपति दीपक कोठारी समेत कई अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे.

टाइगर श्रॉफ के डांस पर झूमे दर्शक.
टाइगर श्रॉफ के डांस पर झूमे दर्शक.

यह भी पढ़ें- कानपुर टी20 लीग का आज होगा आगाज, टाइगर श्रॉफ और अमिषा पटेल समेत ये हस्तियां करेंगी परफॉर्म

यह भी पढ़ें- महिला बंदियों ने जेल में बनाई राखियां, भाइयों की कलाइयों पर सजेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.