ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023 : फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए आईफा में सम्मानित किए जाएंगे सुपरस्टार कमल हासन, यहां देखें लिस्ट

author img

By

Published : May 21, 2023, 7:33 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए आईफा 2023 में अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Kamal Haasan
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन को आईफा 2023 में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. हासन कई वर्षों से मनोरंजन इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं और उन्हें 'चाची 420', 'नायगन', 'महानदी', 'इंडियन', 'विक्रम' और कई अन्य हिट फिल्मों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. इसके अलावा एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा' और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​को भी 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फैशन इन सिनेमा' के लिए सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि 68 वर्षीय हासन ने 1960 की तमिल फिल्म 'कलाथुर कन्नम्मा' में छह साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. फिल्म में उन्हें प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक मिला था. इसके अलावा उन्होंने एक स्कूल शिक्षक के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए चार राष्ट्रीय पुरस्कारों में से पहला जीता था. इसके बाद सुपरस्टार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कमल ने न केवल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में बल्कि हिंदी और बंगाली में भी बेहतर काम किया है.

एक्टर के साथ ही वह एक फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, प्लेबैक सिंगर के रुप में भी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. चाची 420 एक्टर को पद्म श्री और पद्म भूषण भी मिल चुका है. आगे बता दें कि अवॉर्ड फंक्शन 27 मई से आबू धाबी में आयोजित किया जाएगा. इवेंट को एक्टर अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट करेंगे. इसके साथ ही आईफा रॉक्स 26 मई को आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IIFA 2023 : आईफा में सम्मानित किए जाएंगे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, पेश करेंगे स्पेशल कलेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.