ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023 : आईफा में सम्मानित किए जाएंगे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, पेश करेंगे स्पेशल कलेक्शन

author img

By

Published : May 12, 2023, 4:29 PM IST

आईफा 2023 इस बार फैशन डिजाइनर्स के लिए भी खास होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को अवॉर्ड फंक्शन में सम्मानित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : सिनेमा लवर्स ही नहीं, आईफा 2023 फैशन लवर्स के लिए भी खास होने जा रहा है. इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​को इस साल आईफा में सम्मानित किया जाएगा, उन्हें 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट फॉर फैशन इन सिनेमा' अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही वह स्टार-स्टडेड आईफा रॉक्स 2023 में अपने स्पेशल कलेक्शन को भी पेश करेंगे. अवॉर्ड शो को लेकर फैशन डिजाइनर बेहद एक्साइटेड नजर आए.

बता दें कि इसके बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा कि यह कलेक्शन कुछ सफलता और कल्पनाशील बनाने के लिए 'पुरानी दुनिया के आकर्षण से नई दुनिया से मिलता है' का प्रतिबिंब है. यह सहयोग हमारे नए काम, प्रगति और क्रिएटिविटी के साथ मिलकर तालमेल को दिखाता है, जो नेक्सा के साथ प्रेरित करता है और हम इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. आईफा रॉक्स 2023 में हमारी सीरीज प्रदर्शित होगी. करण जौहर के निर्देशन में साल 1998 में बनी शाहरुख-काजोल-रानी मुखर्जी स्टारर 'कुछ कुछ होता है' में स्पोर्ट्सवियर और एथलिजर के मनीष के ट्रेंडसेटिंग शोकेस ने कई अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स को भारतीय बाजार में लाने का काम किया.

साल 2005 में स्टाइलिस्ट ने खुद अपने नाम की लेबल को लॉन्च किया था. आज, भारत के तीन महानगरों, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में उनके तीन प्रमुख स्टोर हैं, उनका पहला अंतरराष्ट्रीय स्टोर जल्द ही दुबई में खुलने जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही कई बॉलीवुड ए-लिस्टर्स अक्सर 'मनीष मल्होत्रा' की आउटफिट को पहनने का ऑप्शन चुनते हैं. अवॉर्ड फंक्शन रात 27 मई को अबू धाबी में आयोजित होगी, जिसे अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट करेंगे. आईफा रॉक्स 26 मई को आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IIFA 2023 : राजकुमार राव होस्टिंग स्किल के साथ आईफा में मचाएंगे धमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.