ETV Bharat / entertainment

'लव यू SRK सर', 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान को विश किया बर्थडे, शेयर की UNSEEN फोटो

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 11:42 AM IST

Jawan Director Atlee wishes Shah Rukh Khan : शाहरुख खान को उनके 58वें बर्थडे पर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने उन्हें जन्मदिन विश किया है और फिल्म जवान के सेट से एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है.

Jawan Director Atlee wishes
शाहरुख खान बर्थडे

हैदराबाद : शाहरुख खान के 58वें जन्मदिन पर बी-टाउन और फैंस की ओर से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए आज 2 नवंबर का दिन बेहद खास है और उससे भी ज्यादा यह दिन 'जवान' के डायरेक्टर एटली के लिए भी खास है. शाहरुख आज 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर शाहरुख को फैंस और स्टार्स से भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. वहीं, शाहरुख खान को एटली ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. एटली ने अपने 'जवान' सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दे उनके साथ अपनी 'जवान' के सेट से अनदेखी तस्वीर शेयर की है.

लव यू एसआरके सर- एटली

एटली ने जवान के 'विक्रम राठौर' (शाहरुख खान के किरदार) संग अपनी एक धांसू तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. एटली ने लिखा है, मेरे सबसे प्यारे शाहरुख सर को जन्मदिन की बधाई, लव यू सर. इस तस्वीर में शाहरुख और एटली जवान के सेट पर हैं और धांसू लुक में दिख रहे हैं.

बता दें, एटली ने शाहरुख खान के साथ पहली बार काम किया है. एटली ने जवान को महज 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है. इस फिल्म में शाहरुख खन की ग्लैमरस पत्नी गौरी खान ने पैसा लगाया था. एटली अपने काम पर खबरे उतरे और फिल्म जवान से शाहरुख खान और गौरी खान को 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर दिया.

फैंस को 'जवान' के रूप में सरप्राइज

फिल्म 'जवान' को शाहरुख खान के बर्थडे पर आधी रात में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है. वहीं, अपने बर्थडे पर शाहरुख खान ने अपनी अगली मच-अवेटेड फिल्म डंकी का भी टीजर रिलीज कर दिया है. नीचे दिए गये लिंक में देखें डंकी का टीजर....

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म, 'किंग खान' ने बर्थडे पर रिलीज किया 'डंकी' का मजेदार टीजर
Last Updated : Nov 2, 2023, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.