ETV Bharat / entertainment

Javed Akhtar को फिर आई सतीश कौशिक की याद, बोले- 'वो होता तो उसकी कंपनी 2-3 साल में 150-200 Cr. तक पहुंच जाती'

author img

By

Published : May 1, 2023, 5:47 PM IST

एक कार्यक्रम में गीतकार जावेद अख्तर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के कंपनी का जिक्र करते हुए कहा, 'अगर वो होते तो मुझे यकीन है कि उनकी कंपनी 2-3 साल में 150-200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई होगी'.

Javed Akhtar
जावेद अख्तर और सतीश कौशिक

मुंबई : हिंदी सिनेमा का हंसता-मुस्कुराता एक्टर सतीश कौशिक का इसी साल मार्च में निधन हो गया था. वहीं, दिवंगत के जयंती पर उनके दोस्त-एक्टर अनुपम खेर ने एक कार्यक्रम रखा था, जिसमें गीतकार जावेद अख्तर, अनील कपूर, शबाना आजमी समेत कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत की. इस दौरान जावेद अख्तर ने सतीश कौशिक को याद करते हुए कहा, 'सतीश की कहानी पूरी नहीं हो पाई'. उन्होंने सतीश के कंपनी के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर वह जीवित होते, तो इसकी कीमत कुछ वर्षों में 150-200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती.

एक कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने बताया, 'सतीश हमेशा मुस्कुराता था, लेकिन उसके पीछे एक बहुत ही गंभीर और संवेदनशील व्यक्ति था. मुझे इस बात का दुख है कि सतीश की कहानी पूरी नहीं हो पाई. उन्होंने अभी-अभी एक निर्माता और निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया था और उन्हें लखनऊ से पूरा सपोर्ट मिला. अगर वह दो-तीन साल और बने रहते, तो मुझे यकीन है कि उनकी कंपनी 150-200 करोड़ रुपये की वैल्यू तक पहुंच गई होती.' हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जावेद अख्तर किस कंपनी का जिक्र कर रहे थे.

सतीश कथित तौर पर सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी नाम की एक कंपनी के मालिक थे, जिसे नवंबर 2021 में मुंबई में रजिस्टर्ड किया गया था. इसके अलावा वे और अनुपम खेर, उनके नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कुछ क्लासमेट और करीबी दोस्त ने कथित तौर पर 2007 में करोल बाग प्रोडक्शंस की एक फिल्म प्रोडक्शंस कंपनी की स्थापना की थी.

सतीश कौशिक 'जाने भी दो यारों' और 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. एक फिल्म मेकर के रूप में उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्में सलमान खान-स्टारर 'तेरे नाम' (2003) और 'मुझे कुछ कहना है' (2001) हैं, जिसमें करीना कपूर खान और तुषार कपूर ने अभिनय किया है.

यह भी पढ़ें : Satish Kaushik : 'फिल्मों की तरह कोई मैजिक हो...और आप', एक्टर की बेटी की भावुक बातें सुन भर आएंगी आंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.