ETV Bharat / entertainment

आज भी पिता के सामने नजर नीचे कर बात करते हैं सलमान खान, जानें किसने खोला 'टाइगर' का ये राज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 3:37 PM IST

Salman Khan : सलमान खान को लेकर एक दिग्गज सिनेमा पर्सनैलिटी ने बड़ी बातों का खुलासा किया है. सलमान खान कितने तहजीबदार हैं, इस हस्ती ने 'टाइगर' का पूरा राज खोलकर रख दिया है.

Javed Akhtar and salman khan
सलमान खान

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'भाईजान' रील और रियल लाइफ में भले ही कितने दबंग क्यों ना हो, लेकिन आज भी वह स्टार पिता सलीम खान से बात करते वक्त नजर झुका लेते हैं. यह हम नहीं बल्कि सलमान खान के एक्टर और स्क्रीनराइटर पिता सलीम खान के स्टार दोस्त जावेद अख्तर ने बोल रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक इवेंट में हिंदी सिनेमा की हिस्टोरिकल फिल्म 'शोले' की आइकॉनिक सलीम-जावेद की जोड़ी को लंबे अरसे बाद साथ में देखा गया था. सलीम और जावेद ने मिलकर ही फिल्म शोले की स्किप्ट, डायलॉग और गाने तैयार किए थे. खैर, जावेद अख्तर ने सलमान खान के बारे में और क्या-क्या बोला आइए जानते हैं.

बाप से नजर नीचे कर बात करता है सलमान- जावेद अख्तर

जावेद अख्तर और सलीम खान को एक इवेंट में साथ में देखा गया था. यहां इस हिट जोड़ी ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ समेत अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की. वहीं, जावेद अख्तर ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बारे में भी कई बातें बताईं. जावेद ने कहा, मां-बाप को जो आदर देना है, जिस तरह देना है, जिस तरह बात सुनना, इस मामले में इनका जो सबसे बड़ा बेटा है, वो सबसे बड़ा स्टार है और वो बाप के सामने आंख उठाके बात नहीं करता है, ये हमारी परंपरा है, तहजीब है, यह इन बच्चों ने हासिल की है'.

  • SRK fans want to leak Tiger 3 .. So Salman Khan was correct! They watch all of his movies on torrent.. that's why hakla had to make corporate bookings to deliver a hit pic.twitter.com/vqSFDRRtPV

    — ` (@Salman_Rules) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब जावेद ने सलमान खान को बताया शर्मिला बच्चा

गौरतलब है कि अरबाज खान के टॉक शो में जावेद अख्तर सलमान खान के बारे में बात कर चुके हैं. अरबाज के शो 'द इंविंसिबल' में जावेद ने अरबाज खान को बताया था, तुम हमेशा मेरे फेवरेट चाइल्ड रहे हो, मैंने तुम्हें प्यार किया है, मुझे याद है, आप 3 साल की उम्र में भी बहुत स्पष्ट थे, आप एक चार्मर थे, सलमान शर्मीले थे, वे कभी भी घर आए मेहमान से बात नहीं करते थे, वह चुप रहता था, दूर रहता था, किसी से घुलता मिलता नहीं था, बेखौफ होकर बात नहीं करता था'.

दिवाली के दिन टाइगर 3 से दहाड़ेंगे सलमान

बता दें, सलमान खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म टाइगर 3 रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : पहले हफ्ते करोड़ों का बंपर कलेक्शन करेगी 'टाइगर 3', एडवांस बुकिंग में कमाए 12 करोड़ रु, यहां जानें फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.