ETV Bharat / entertainment

'कोई लड़की सेक्स करना चाहती है, तो वो धंधा...' मुकेश खन्ना के बयान से मचा बवाल, लोगों का फूटा गुस्सा

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 5:22 PM IST

टीवी के 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना ने लड़कियों को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि अब सोशल मीडिया पर चारों तरफ उनके प्रति नफरत की आग ही आग फैल रही है.

Etv Bharatमुकेश खन्ना
Etv Bharatमुकेश खन्ना

हैदराबाद : टीवी की दुनिया के सुपरहिट शो 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना अपने बवाली बयानों से मशहूर हैं. एक्टर के मुंह से निकले शब्द उनके विरोधियों का सीना छलनी कर देते हैं. इसके लिए मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर यूजर्स की खरी-खोटी का भी सामना करते हैं. अब मुकेश ने लड़कियों को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है. मुकेश ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में यह विवादित बयान दिया है.

मुकेश खन्ना का बवाली वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में मुकेश खन्ना यह कहते दिखाई दे रहे हैं, ' अगर कोई भी लड़की किसी लड़के को यह कहे कि मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं तो वो लड़की कोई लड़की नहीं है, बल्कि वो धंधा करने वाली है, क्योंकि इस तरह की निर्लज बात किसी सभ्य समाज की लड़की नहीं कर सकती, अगर वह ऐसा करती है तो समझे कि वह सभ्य समाज की नहीं है, वो उसका धंधा है और आप उसके भागीदार मत बनिए, इसलिए ऐसी लड़कियों से बचकर चलें'.

यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

अब जब, एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैला तो कुछ यूजर्स को खूल खोला और उन्होंने एक्टर को जमकर सुनाई. लड़कियों पर ऐसे लाछन लगाने वाले मुकेश खन्ना से यूजर्स ने पूछा, 'अगर लड़के ऐसी डिमांड करते हैं तो उन्हें क्या कहोगे? एक यूजर्स लिखता हू, यह रूढ़िवादिता कायम रहे'.

एक यूजर्स ने लिखा, जब शक्तिमान बुढ़ापे में सटिया जाए और सनकी हो जाए'. गौरतलब है कि यूट्यूब पर मुकेश खन्ना का भीष्म इंटरनेशनल नामक यूट्यूब चैनल है. उन्होंने इस विवादित वीडियो को शेयर कर बताया है कि लड़कों को कैसी लड़कियों से बचकर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रैकेट फैल रहा है, जहां लड़कियों की प्रोफाइल से मैसेज आते हैं और फिर वह आपको लुभाकर ब्लैकमेलिंग पर उतर आते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मुकेश खन्ना का शो 'शक्तिमान' पर फिल्म बनने जा रही है, जिसमें बतौर लीड एक्टर रणवीर सिंह का नाम सामने आ चुका है.

ये भी पढ़ें : एक्शन सीन शूट करते वक्त चोटिल हुईं शिल्पा शेट्टी, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'पैर टूट गया'

Last Updated : Aug 10, 2022, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.