ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' के बाद अब विलेन के रोल में इमरान हाशमी दिखेंगे या नहीं, जानिए क्या बोले 'सीरियल किसर'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 4:13 PM IST

'टाइगर 3' में खलनायक के रूप में इमरान हाशमी के किरदार ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. यह वाईआरएफ स्पाईवर्स में इमरान की पहली फिल्म है, जिसमें वह आतिश के किरदार में नजर आए. इमरान से पूछा गया कि क्या आतिश भविष्य की किसी फिल्म में दिखाई दे सकते हैं? आइए जानते हैं इस पर एक्टर का क्या कहना था....

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की नई फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 9 दिनों में 200 से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में विलेन के रूप में इमरान हाशमी को दर्शकों और फैंस से खूब प्यार मिला है. हाल ही में इमरान से उनके किरदार आतिश को लेकर कुछ सवाल किए गए.

'टाइगर 3' में अपने किरदार आतिश के बारे में बात करते हुए इमरान खान कहते हैं, 'मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा और ना कहा. यदि प्रीक्वल की संभावना है, तो मैं किसी और की कहानी का पार्ट बनना पसंद करूंगा, जैसे कि पठान या कबीर. मुझे लगता है कि यह इंटरेस्टिंग और फन जैसा होगा.'

फिल्म में अपने लुक के बारे में जिक्र करते हुए इमरान ने कहा कि उनके किरदार आतिश के लिए लगभग 10 बार कई लुक टेस्ट हुए. उन्होंने कहा, 'मनीष (शर्मा) एक टास्क मास्टर हैं और वह चाहते हैं कि सब कुछ परफेक्ट हो. इसलिए शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचने से पहले मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता था कि आतिश कौन है, इस बारे में उसकी क्या उम्मीदें हैं. हर लुक के लिए, मैं खुद को फोन पर सेल्फ-रिकॉर्ड करूंगा और मनीष को वीडियो भेजूंगा. इस किरदार को निभाना काफी दिलचस्प अनुभव था.'

सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म टाइगर 3 दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 95.23 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 88.16 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 67.34 करोड़ रुपये, चौथे दिन 31.54 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 29.91 करोड़ रुपये, छठे दिन 22.43 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 32.14 करोड़ रुपये कमाए। 7वें दिन 19.68 करोड़ रुपये और 9वें दिन 13.75 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप फाइनल की वजह 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी 'टाइगर 3', जानिए अब 9वें दिन की कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.