ETV Bharat / entertainment

Dhanush in Biopic : लेजेंडरी म्यूजिशियन इलैयाराजा की बायोपिक करेंगे धनुष, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 1:18 PM IST

Dhanush in legendary maestro Isaignani Illaiyaraaja Biopic : साउथ स्टार धनुष पहली बार किसी बायोपिक में नजर आने वाले हैं. धनुष लेजेंडरी म्यूजिशियन इलैयाराजा की बायोपिक करने जा रहे हैं. खबर में जानें कब से शुरू हो रही है शूटिंग.

Dhanush in Biopic
साउथ स्टार धनुष

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार धनुष बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. धनुष को कई हिंदी फिल्मों में बतौर एक्टर देखा गया है और उन्होंने अपनी एक्टिंग से हिंदी बेल्ट के दर्शकों का दिल जीता. अब धनुष पैन इंडिया फिल्म स्टार बनने जा रहे हैं. धनुष के फैंस के लिए बिग गुडन्यूज सामने आ रही है. धनुष नेशनल अवार्ड विजेता म्यूजिशियन, कंपोजर, अरेंजर, ऑर्केस्ट्रेटर, गीतकार और सिंगर Isaignani Illaiyaraaja की बायोपिक में उनका किरदार करने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलियाराजा की बायोपिक एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 में शुरू होने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को Connekkt Media प्रोड्यूस करने जा रहा है, जो कि साउथ स्टार मोहनलाल की फिल्म वृषभ प्रोड्यूस कर रही है.

हाल ही में युवन शंकर राजा ने कहा था, वह धनुष को अपने पिता इलियाराजा की बायोपिक में देखना पसंद करेंगे. यह पहली बार होगा जब धनुष किसी बायोपिक में नजर आएंगे. द कैप्टन मिलर स्टार धनुष खुद इलियाराजा के बड़े फैन हैं और उनकी झोली में यह रोल जाना उनके किसी बड़े सपने के सच होने जैसा होगा. लेकिन, अभी तक इस खबर पर मेकर्स का कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.

इलैयाराजा के बारे में

80 साल के इलैयाराजा ने संगीत के अपने करियर में एक हजार फिल्मों के लिए 7 हजार गाने कंपोज किये हैं और 20 हजार से ज्यादा कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया है. साल 1976 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले यह दिग्गज संगीतकार ना केवल तमिल बल्कि तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने कंपोज कर चुके हैं. यहां तक कि एक इंग्लिश फिल्म के लिए भी उन्होंने गाने कंपोज किए थे. साल 2010 में उन्हें पद्म भूषण और भारत का तीसरा सबसे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण (2018) से नवाजा जा चुका है. इलियाजा ने पांच नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें तीन उन्होंने म्यूजिक डायरेक्शन और दो बैकग्राउंड स्कोर के लिए जीते हैं. रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा (लंदन) ने उन्हें 'Maestro' की उपाधि दी थी.

ये भी पढे़ं : Tere Ishq Mein: 'रांझना' के 10 साल पूरे होने पर धनुष का फैंस को बड़ा तोहफा, आनंद एल राय संग फिल्म का एलान, देखें टीजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.