ETV Bharat / entertainment

फिर बिगड़ी राजू श्रीवास्तव की तबीयत, अभी भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 2:49 PM IST

शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव परिवार की ओर से उनका हेल्थ अपडेट आया था, जिसके बाद कॉमेडियन के फैंस ने राहत की सांस ली थी. अब एक बार फिर कॉमेडियन की तबीयत बिगड़ने से फैंस की सांसें अटक गई है.

Etv Bharat राजू श्रीवास्तव
Etv Bharat राजू श्रीवास्तव

हैदराबाद : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत फिर बिगड़ गई है. शुक्रवार को परिवार ने उनकी हालत में सुधार होने के बारे में बताया था, लेकिन शनिवार को कॉमेडियन की तबीयत फिर बिगड़ने लगी है. गौरतलब है कि राजू को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टर की स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही है.

बता दें, शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव परिवार की ओर से उनका हेल्थ अपडेट आया था, जिसके बाद कॉमेडियन के फैंस ने राहत की सांस ली थी. परिवार ने बताया था कि कॉमेडियन की तबीयत में सुधार है और उनकी हेल्थ में सुधार हो रहा है. परिवार ने लोगों से अपील की थी वे कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर कोई अफवाह और झूठ फैलाने से बचें. अब एक बार फिर कॉमेडियन की तबीयत बिगड़ने से फैंस की सांसें अटक गई है.

राजू श्रीवास्तव का वर्कफ्रंट

'गजोधर भैया' के नाम से मशहूर राजू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह देश के मशहूर स्टेंडअप कॉमेडियन हैं. उन्हें पहली बार फिल्म 'तेजाब' (1988) में देखा गया था. इसके बाद राजू को सलमान खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989), शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'बाजीगर' (1993), 'हीरो नंबर वन' गोविंदा की फिल्म 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया' (2001), और पिछली बार देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'फिरंगी' (2017) में स्पेशल रोल में देखा गया था.

टीवी सीरीज की बात करें तो साल 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कॉमेडी शो 'टी टाइम मनोरंजन' में उन्हें पहली बार देखा गया था. इसके बाद राजू ने कॉमेडी शो 'द ग्रेंट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में दर्शको को खूब गुदगुदाया था. यहीं, राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी की दुनिया में नई पहचान मिली थी.

ये भी पढे़ं : PM मोदी ने Raju Srivastava की पत्नी को फोन कर जाना हाल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

ये भी पढे़ं : राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर, रक्षा मंत्री ने aiims निदेशक काे फाेन कर जाना कॉमेडियन का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.