KK के निधन पर राजनीति शुरू, आमने-सामने आईं BJP-TMC, जांच की मांग

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 4:46 PM IST

BJP on TMC for kk death

सिंगर केके के निधन पर बीजेपी और ममता बनर्जी लीड टीएमसी आमने-सामने आई गई हैं. ममता बनर्जी सरकार ने केके को रवींद्र सजन में गन सैल्यूट दिया है. कल मुंबई में सिंगर केके का अंतिम संस्कार होगा.

हैदराबाद : मशहूर सिंगर केके का बीती रात (31 मई) कोलाकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया. इस खबर से पूरा देश की आंखें नम हैं. फिलहाल सिंगर का पोस्टमार्टम जारी है. इधर, पुलिस ने सिंगर के सिर से चोट के निशान के बाद केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. इधर, बीजेपी ने पश्चिम बंगाल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, इस गंभीर मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस बाबत राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने बीजेपी को कहा है कि वह सिंगर की मौत पर राजनीति करना बंद करे.

अब सिंगर के निधन पर बीजेपी और ममता बनर्जी लीड टीएमसी आमने-सामने आई गई हैं. इस पूरे मामले से राजनीति गरमा चुकी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए इस मामले की गहन जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कॉन्सर्ट में 7 हजार दर्शक शामिल थे, जबकि कॉन्सर्ट हॉल की क्षमता केवल 3 हजार लोगों की है. केके वहां जनता के बीच घिरे रहे और कोई वीआईपी इंतजाम नहीं थे.

टीएमसी का बीजेपी पर पलटवार

कोलकाता प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को अपनी गिद्ध वाली राजनीति तुरंत बंद कर देनी चाहिए. यह एक दुखद घटना है जिसका राजनीतिकरण किया जा रहा है.

केके को दिया गया गन सैल्यूट

बता दें, ममता बनर्जी सरकार ने केके को रवींद्र सजन में गन सैल्यूट दिया है. कल मुंबई में सिंगर केके का अंतिम संस्कार होगा.

ये भी पढे़ं : केके की मौत से ठीक पहले का वीडियो वायरल, स्टेज से गाते हुए कुछ यूं भागे थे सिंगर..देखें

ये भी पढे़ं : 'तड़प-तड़प के'...से...'सच कह रहा है'...तक सिंगर केके के 10 SAD सॉन्ग

Last Updated :Jun 1, 2022, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.