ETV Bharat / entertainment

AR Rahman London : 'नाटू-नाटू' जैसा दमदार गाना बनाने की तैयारी में हैं AR रहमान और मणिरत्नम?, लंदन से आई ये तस्वीर

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 2:09 PM IST

संगीतकार एआर रहमान और मणिरत्नम यूके में हैं, जहां वे एक साथ आगामी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के लिए संगीत पर काम कर रहे हैं. एआर रहमान ने अपनी और मणिरत्नम के साथ की एक तस्वीर साझा की है.

AR Rahman And Mani Ratnam
एआर रहमान और मणिरत्नम

मुंबई : ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान इन दिनों लंदन में अपकमिंग तमिल मैग्नम ओपस 'पोन्नियिन सेलवन 2' के बैकग्राउंड स्कोर के काम में व्यस्त हैं. उन्होंने ट्विटर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर से अपनी और निर्देशक मणिरत्नम के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. एआर रहमान ने खुलासा किया कि एबी रोड स्टूडियो में काम कर रहे हैं.

एआर रहमान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी और मणिरत्नम की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'लंदन में 'PS2.' इस तस्वीर पर फैंस के खूब सारे कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'रहमान बिना आराम के कैसे काम कर पा रहे हैं.' वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा है, 'शनिवार की रात - ऑडियो लॉन्च. रविवार की रात - सूफी संगीत कार्यक्रम. सोमवार - वह लंदन में है. आदमी 56 साल का है. अनरियल वर्क रेट.'

निर्देशक मणिरत्नम ने पोन्नियिन सेलवन: भाग 1 के साथ एक हिट फिल्म बनाई, जो 2022 में ब्लॉकबस्टर रही. अब मेकर्स फिल्म की अगली कड़ी 'पोन्नियिन सेलवन: भाग 2' के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. मेकर ने मणिरत्नम और एआर रहमान की तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें दोनों स्टूडियो में एक साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि एआर रहमान और मणिरत्नम 'नाटू-नाटू' जैसा दमदार गाना बनाने की तैयारी में हैं.

मेकर ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन दिया है, 'जबकि हम 'आगा नागा', 'रुआ रुआ', 'आगनंधे', 'अकमलार', 'किरुनागे' का आनंद लेते हैं. निदेशक मणिरत्नम और एआर रहमान PS2 के बीजीएम के लिए मैजिक करने में व्यस्त हैं. अभय रोड स्टूडियो, लंदन.' 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2' 28 अप्रैल को पांच भाषाओं में स्क्रीन पर दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें : Oscars Awards 2023 : 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की कहानी दोहरा सकता है 'Naatu Naatu', जानिए कैसे बना था ऑस्कर जीतने का रिकॉर्ड

Last Updated : Mar 21, 2023, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.