ETV Bharat / entertainment

एआर रहमान के बारे में आप जानते हैं ये खास बातें?, तो बर्थडे पर ग्रेट सिंगर के बारे में जानिए यहां

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 10:19 PM IST

AR Rahman Birthday : ग्रेट सिंगर अपनी एक धुन से किसी को भी दिवाना बना देते हैं. म्यूजिशियन और सिंगर का 6 जनवरी को बर्थडे सेलिब्रेट है. ऐसे में हम आपको बताएंगे ए आर रहमान के बारे में कुछ ऐसी बातें, जो आपने पहले नहीं सुनी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के बेहद लोकप्रिय सिंगर एआर रहमान की गिनती उन सफल सितारों में होती है, जो कि पारस के समान हैं और किसी भी चीज को छूकर उसे सोना बनाने की ताकत रखते हैं...जी हां! अपनी खास आवाज की दम पर एआर रहमान किसी भी गीत को अपनी आवाज में ढाल लें तो वह सुपरहिट बननी तय है. 6 जनवरी (शनिवार) को एआर रहमान का जन्मदिन है. ऐसे में सिंगर के बारे में कई खास बातें हैं, जिनके बारे में आपको हम बताने जा रहे हैं.

एआर रहमान का पूरा नाम : एआर रहमान इसी नाम से फेमस हैं, मगर काफी कम लोग ही उनके बारे में जानते होंगे कि उनका पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हिन्दी और तमिल फिल्मों के साथ ही कई अन्य भाषाओं में अपने आवाज की झनकार बिखेर चुके हैं. सिंगर का जन्म 6 जनवरी, 1967 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. पहले उनका नाम ‘अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदलियार’ रखा गया था. वहीं, धर्मपरिवर्तन के बाद अल्लाह रक्खा रहमान नाम धारण किया, जिसका एआर रहमान शॉर्ट फॉर्म है.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय: एआर रहमान गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय व्यक्ति हैं. ग्रेट सिंगर-कंपोजर रहमान ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्हें ब्रिटिश भारतीय फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में उनके म्यूजिक के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला. फिल्म के सॉन्ग 'जय हो' के लिए उन्हें बेस्ट साउंडट्रैक कंपाइलेशन और बेस्ट फिल्मी गीत की श्रेणी में दो ग्रैमी अवॉर्ड भी मिले.

ग्रेट सिंगर ने देखी है गरीबी: एआर रहमान को शानदार आवाज अपने पिता से विरासत में मिली. उनके पिता राजगोपाल कुलशेखर मलयालम फिल्मों में संगीतकार थे. हालांकि, रहमान जब नौ साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और उनकी फाइनेंनशियल कंडिशन इतनी खराब हो चुकी थी कि घर के कई सामानों को बेचकर परिवार का गुजारा चल रहा था. पैसों के लिए घरवालों को रहमान के पिता के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स को भी बेचना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Who is AR Rahman's Wife : ए आर रहमान से निकाह के लिए सायरा बानो ने रखी थी ये 2 शर्तें, जानें कौन हैं म्यूजिक के सरताज की बेगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.