ETV Bharat / entertainment

Celebs on Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सिराज की शानदार गेंदबाजी पर फिदा हुईं ये खूबसूरत हसीनाएं, बोलीं- 'क्या बात है Miyan'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 7:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Celebs on Ind vs SL: आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका का मैच खेला गया. मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इस प्रदर्शन की तारीफ हर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और साउथ की हसीना राशि खन्ना का भी नाम है.

हैदराबाद: आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम के दमदार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना गेंदबाजी का दम दिखाते हुए 6 श्रीलंका के 6 विकेट झटके हैं. सिराज की गेंदबाजी की वाहवाही हर कोई कर रहा है. इस गेंदबाज की तारीफ सबसे पहले विराट कोहली की पत्नी-बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिराज की तस्वीर साझा करते हुए उनकी गेंदबाजी की प्रशंसा की है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी भारतीय गेंदबाज की तारीफ की है.

अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भारत बनाम श्रीलंका के मैच से सिराज की तस्वीर साझा की है और कैप्शन में ताली वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'क्या बात बात है मियां, मैजिक'.

Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

वहीं, साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लेते हुए मैच से मोहम्मद सिराज की फोटो शेयर की है और कैप्शन में भारत बनाम श्रीलंका का हैशटैग देते हुए 'वाह' लिखा है.

Raashi Khanna
राशि खन्ना की इंस्टाग्राम स्टोरी

SS राजामौली ने की सिराज की तारीफ
आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया का पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'सिराज मियां, हमारा टॉलीचौकी लड़का एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर चमका. उसका दिल बड़ा है, वह अपनी ही गेंद पर बाउंड्री रोकने के लिए लॉन्ग-ऑन की ओर दौड़ता है.'

  • Siraj Miyan, Our Tolichowki boy shines at the Asia Cup final with 6 wickets…👌🏽👌🏽👌🏽👏🏻👏🏻👏🏻
    And has a big heart, running to long-on to stop the boundary off his own bowling… 🤗🤗🤗

    — rajamouli ss (@ssrajamouli) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शानदार जीत के लिए बधाई- सिद्धार्थ
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भारतीय टीम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'टीम इंडिया ने आज अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. एशिया कप 2023 में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई. आगे बढ़ने का रास्ता, चैंप्स.'

हम विश्व कप के लिए तैयार हैं- अजय देवगन
अजय देवगन ने भी एक्स का सहारा लेते हुए टीम की तारीफ करते हुए लिखा है, 'क्या गेंदबाजी किये हो सिराज. क्या जादू है और टीम इंडिया की क्या जीत है. यह कहना गलत नहीं होगा कि हम विश्व कप के लिए तैयार हैं.'

महेश बाबू
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, 'बोल्ड ओवर! एशिया कप 2023 में आपकी शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई. चैंपियनशिप अपने बेहतरीन स्तर पर.'

भारत बनाम श्रीलंका का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे प्रभुदेवा
आर. प्रेमदासा स्टेडियम से कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर प्रभुदेवा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीर में प्रभुदेवा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी संग मैच का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. प्रभुदेवा प्रिंटेड ग्रे शर्ट और ब्लू जींस में काफी डैपर लग रहे हैं.

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से दी मात
श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरी भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को गेंदबाजी करने का मौका दिया है. बुमराह ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा को जीरो पर आउट करते हुए अपनी टीम को पहला विकेट दिलाया. वहीं, चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम के होश उड़ा दिए.

इतना ही नहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का भी विकेट सिराज ने ही लपका. सिराज के गेंदबाजी का कहर यही तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने 12वें ओवर में कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड कर 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं, श्रीलंका टीम 15.2 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर मात्र 50 रन ही बना पाई. इस लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरे भारतीय टीम के ओपनर्स शुभमन गिल और ईशान किशान ने मिलकर 51 रन पूरे किए और श्रीलंका को 10 विकेट से करारी मात दी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Sep 17, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.