ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : विज्ञापन मामले में फंसे बिग बी ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट, बोले- एक्सप्लेन करने का आ रहा हूं

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 11:16 AM IST

Amitabh Bachchan : एक विज्ञापन के चलते अमिताभ बच्चन बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं. इस बीच बिग बी ने एक नहीं बल्कि कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने अंदर की बात को फैंस को समझाने की कोशिश की है.

Amitabh Bachchan
मिताभ बच्चन

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक ई-कॉमर्स कंपनी का विज्ञापन कर बुरी तरह फंस गए हैं. इस मामले में अमिताभ बच्चन को 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इस विज्ञापन में लोगों को गुमराह करने पर कॉन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिग्गज स्टार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. इस विवाद के बीच अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ बिग बी ने अपना एक अतरंगी फोटो भी शेयर किया है. बता दें, बिग बी की झोली में इन दिनों कई फिल्में हैं और वह अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं.

  • T 4748 - - आ गये ।। हर इतवार ।। हमारे द्वार ।। आभार pic.twitter.com/U2uVn6rtzX

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • T 4787 - coming soon to explain lots ..

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, दोबारा लेट हूं, लेकिन काम पर था, आपसे ब्रेक के बाद जल्द मिलूंगा, तब तक के लिए मेरा प्यार और आभार, जब तक आप पलटवार नहीं करते, कोई नहीं सुनता.. बस एक व्यापक विचार.. इस पर थोड़ी देर में और अधिक, यह कुछ तो है'.

वहीं, बिग बी ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर लिखा है, बहुत कुछ बताने आ रहा हूं. एक बाद अगले पोस्ट में बिग बी ने अपने घर के बाहर से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने फैंस के आगे हाथ जोड़े दिख रहे हैं. वहीं, बिग बी का लेटेस्ट पोस्ट जिसमें वह लिखते हैं, वो दिन थे, वो दिन थे.. अब वो दिन हैं'. बिग बी आखिर क्या कहना चाहते हैं, तो वो ही जानें.

गौरतलब है कि ई-कॉमर्स साइट फ्लिफकार्ट की बिग बिलियन सेल शुरू होने जा रही है. इस बाबत बिग बी ने इसके विज्ञापन में कहा है कि 'ये दुकान पर नहीं मिलने वाला'. इसके बाद से ट्रेडर्स के माथा सनक गया और वो अपने नुकसान से बचने के लिए बिग बी पर कानूनी दाव लगाने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan: बिग बी को ऑनलाइन विज्ञापन करना पड़ा भारी, जांच के दायरे में घिरे सदी के महानायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.