ETV Bharat / entertainment

ब्रिटनी स्पीयर्स ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूर रहने का किया फैसला

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 7:55 PM IST

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के इस फैसले से उनके फैंस नाराज हो सकते हैं. ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि वह कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म से ब्रेक ले रही हैं.

Britney Spears
ब्रिटनी स्पीयर्स

लॉस एंजिलिस (अमेरिका) : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के इस फैसले से उनके फैंस नाराज हो सकते हैं. दरअसल, पॉप स्टार ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है. वह कब तक सोशल मीडिया पर लौटेंगी इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि वह कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म से ब्रेक ले रही हैं.

सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ब्रिटनी ने लिखा है, मैं कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर हो रही हूं, आप सभी को मेरा प्यार, भगवान आपकी रक्षा करे'. स्पीयर्स और उनके मंगेतर सैम असगरी ने करीब दो सप्ताह पहले ही घोषणा की थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं.

इससे पहले स्पीयर्स ने अपनी मां लिन आइरीन ब्रिजेस के उस अनुरोध को ठुकरा दिया था, जिसमें उन्होंने ब्रिटनी को कंजरवेटरशिप के लिए 663,202 डॉलर का भुगतान वकील को करने के लिए किया था.

'वैराइटी' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी. ब्रिटनी की ओर से यह आपत्ति लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई में सबसे नया कदम है. 'वैराइटी' के अनुसार, गायिका के वकील मैथ्यू रोसेनगार्ट ने बुधवार की सुनवाई से पहले अदालत में नए दस्तावेज दाखिल किए - जहां कोई निर्णय नहीं हुआ.

रोसेनगार्ट ने लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के समक्ष एक फाइलिंग ('वैराइटी' द्वारा एक्सेस की गई) में कहा था, 'ब्रिटनी स्पीयर्स दशकों से अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली रही हैं और अपने पूरे परिवार को स्पोर्ट करती हैं. लिन स्पीयर्स और उनके वकील ब्रिटनी स्पीयर्स से कानूनी शुल्क और लागत का भुगतान चाहते हैं, जो कि 660,000 डॉलर से अधिक है.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.