ETV Bharat / crime

गाजियाबाद: नाइजीरियाई युवक की मौत, एंबेसी को दी गई जानकारी

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 11:36 AM IST

गाजियाबाद के नंद ग्राम (nand gram) में चोरी छिपे रह रहे नाइजीरियाई व्यक्ति (nigerian person) की बीमार होने से मौत हो गई है. वहीं इस मामले की सूचना पुलिस ने एंबेसी को दे दी है.

Nigerian died in ghaziabad
नाइजीरियाई की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नंद ग्राम (Nand Gram) इलाके में चोरी छिपे रह रहे नाइजीरियाई व्यक्ति (nigerian person) को बीमार होने पर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से हालत ज्यादा खराब होने के कारण दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने इस मामले की सूचना एंबेसी को दे दी है. माना जा रहा है कि नाइजीरियाई व्यक्ति काफी कमजोर हो गया था. साथ ही ऐसा लग रहा है, जैसे उसने कई दिनों से कुछ नहीं खाया हो.


मामले में नहीं है कोई एफ आई आर

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल(SP City Nipun Aggarwal) ने बताया कि मामले में अभी कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है. मामले में कुछ भी सस्पिशियस नहीं पाया गया है. जानकारी से सिर्फ इतना माना जा रहा है कि नाइजीरियाई व्यक्ति माइकल एमेनिके मडुके (Nigerian man Michael Emenike Maduke) यहां चोरी छिपे अपने किसी परिचित के घर आकर रह रहा था. जिस व्यक्ति के यहां वो ठहरा हुआ था, उसने भी मकान किराए पर लिया हुआ है.

मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई

पुलिस को जब स्थानीय अस्पताल से सूचना दी गई, तो माइकल के परिवार वालों को सूचित किया गया. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से उसके कुछ परिवार वाले भी आए थे, जिन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है. पता चला है कि अपने परिचित के यहां रह रहा माइकल कई दिनों से बीमार था और उसे रुपये की भी आवश्यकता थी. इसलिए उसने डिप्रेशन में आकर कुछ भी खाना पीना छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें:-2 नाइजीरियाई नागरिकों की गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के लिए मांगी अनुमति

जिस परिचित ने उसे अपने घर पर ठहराया हुआ था, उसने मकान मालिक को भी इस बात की सूचना नहीं दी थी कि वह नाइजीरियाई व्यक्ति को अपने साथ रख रहा है. परिवार ने शक जाहिर किया था कि उस व्यक्ति ने माइकल को अपने साथ पेइंग गेस्ट रखा, लेकिन जब माइकल रुपये नहीं दे पाया, तो उसका खाना पीना बंद कर दिया गया था.

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल (SP City Nipun Aggarwal) ने ऐसी संभावना से इनकार किया है. उनका कहना है कि मामले की जानकारी संबंधित एंबेसी को दे दी गई है. मामले में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबादः ऑपरेशन 420 हो रहा सफल, 10 पासपोर्ट के साथ दो साइबर ठग गिरफ्तार

वहीं नंद ग्राम पुलिस (Nand Gram Police) को संबंधित मकान मालिक से किराएदार के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें भी नहीं बताया गया कि किराएदार ने अपने साथ किसी नाइजीरियाई व्यक्ति को रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.