ETV Bharat / crime

शादी के लिये बना फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, पहुंचा सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 8:21 PM IST

गाजियाबाद में पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. वह खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताता था.

फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर
फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर

नई दिल्ली/गाजियाबादः पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. वह एक होटल के कमरा नंबर-303 में एक युवती का इंतजार कर रहा था, लेकिन युवती से पहले कमरे में पुलिस पहुंच गई.



आरोपी का नाम रफीक बताया जा रहा है. वह बोकारो का रहने वाला है. गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे के पास एक छोटे होटल के कमरा नंबर-303 में आरोपी ठहरा हुआ था. होटल के स्टाफ को आरोपी ने बताया था कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर है. इस बात से, वह स्टाफ पर रौब दिखा रहा था. यही नहीं, जानकारी के मुताबिक, एक युवती से शादी करने के लिए भी, गलत जानकारी बताई थी. वह युवती आरोपी से होटल में मिलने आने वाली थी. युवती से शादी का प्लान बनाकर ही बोकारो से रफीक गाजियाबाद आया था, लेकिन इससे पहले होटल स्टाफ को शक हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: किराना व्यापारी से पहले जाना हाल, फिर की लूट


आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह बीटेक पास है, लेकिन नौकरी नहीं लगी थी. इसके चलते, उसने समाज में सिर ऊंचा करने के लिए गलत दस्तावेज तैयार करवा लिए. वह खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताता था. इन्हीं गलत दस्तावेजों के आधार पर, वह शादी भी करना चाहता था.

ये भी पढ़ें-बकरीद पर कुर्बानी तो दर्ज कराएंगे राष्ट्रद्रोह का मुकदमा: बीजेपी विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.