ETV Bharat / crime

Dwarka STF: ब्लाइंड हाउस बर्गलरी का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:50 PM IST

द्वारका एसटीएफ (Dwarka STF) ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (arrested burglary accused) किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. आरोपी द्वारका से तड़ीपार किया गया है और बाबा हरिदास नगर थाने (Baba Haridas Nagar Police Station) का घोषित बीसी भी है.

ब्लाइंड हाउस बर्गलरी का आरोपी गिरफ्तार
ब्लाइंड हाउस बर्गलरी का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका एसटीएफ (Dwarka STF) ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (arrested burglary accused) किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. आरोपी के पास से झुमका, पांच अंगुठी कंठी, दो गोल्ड चेन, दो पेन्डेन्ट, एक गोल्ड रिंग, एक एलसीडी और 10 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है.

ब्लाइंड हाउस बर्गलरी का आरोपी गिरफ्तार

द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा (dcp santosh meena) के अनुसार, जिले के एसटीएफ ने ब्लाइंड हाउस बर्गलरी (blind house burglary) के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मितरौं गांव के रवि खाटी के रूप में हुई है. आरोपी द्वारका से तड़ीपार किया गया है और बीएचडी नगर का घोषित बीसी भी है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर, आगे की जांच में जुट गई है. अब तक की पूछताछ में आरोपी पर आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, और बर्गलरी के 15 मामलों के होने का पता चला है.

ये भी पढ़ें-द्वारका फायरिंग: फल लेने निकले युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत स्थिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.