ETV Bharat / crime

सीसीटीवी में कैद हुई आदर्श नगर इलाके में कार चोरी की वारदात

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:34 PM IST

आदर्श नगर इलाके में चोरों ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रोजाना हो रही आपराधिक वारदातों से लोग परेशान हैं.

Car theft
कार चोरी

नई दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कभी चोरी, तो कभी हत्या जैसी वारदातों से इलाके के लोग डरे और सहमे हुए हैं. ताजा घटना कार चोरी की वारदात की है. आदर्श नगर मेन रोड पर चोरों ने एक कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

आदर्श नगर में कार चोरी

हर रोज की तरह खड़ी थी कार
मनीष अग्रवाल परिवार के साथ कई सालों से आदर्श नगर इलाके के राजन बाबू रोड पर रहते हैं. यहां वह 16 तारीख की रात को, उन्होंने हर रोज की तरह वैगनआर कार रोड पर खड़ी कर रखी थी. जब सुबह सात बजे के आसपास से वह घर से बाहर निकले, तो देखा कि कार वहां से चोरी हो चुकी है. उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश की, तो मालूम पड़ा कि कैमरे खराब हो चुके हैं. आखिरकार इलाके में लगे प्राइवेट कैमरे खंगाले, तो चोर कार ले जाते हुए दिखे.

ये भी पढ़ेंःकहानी गाजियाबाद के 'बुलेट रानी' की, जिसके वायरल वीडियो ने कटवा दिए चालान

पुलिस पर हो रहे सवालिया निशान खड़े
फिलहाल, लगातार बढ़ रही आपराधिक घटना, लोगों को परेशान कर रही है. लोगों का कहना है कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस को जल्द कोई कदम उठाने चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.