ETV Bharat / crime

Ambedkar nagar : लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:48 PM IST

साउथ दिल्ली (south delhi) के अंबेडकरनगर थाने (Ambedkar Nagar police station) की पुलिस टीम ने लूटपाट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (robbery case Accused arrested ) किया है. आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और 90,000 रुपये की नकदी बरामद की गई है.

आरोपी
आरोपी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली (south delhi) के अंबेडकरनगर थाने (Ambedkar Nagar police station) की पुलिस टीम ने लूटपाट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (loot case Accused arrested) किया है. आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और 90,000 रुपये की नकदी बरामद की गई है. आरोपी की पहचान अमरदीप के रूप में की गई है. वह दक्षिणपुरी के धोबी घाट का रहने वाला बताया जा रहा है.

लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने अंबेडकर नगर थाने में लूट के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनका मोबाइल फोन और 1,70,000 हजार रुपये लूट लिये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई संदीप मान, राहुल पवार, एएसआई सुनील और कांस्टेबल अरविंद को शामिल किया गया.


ये भी पढ़ें-Malviya Nagar: बच्चों पर पिता की ही थी गंदी नजर! थाने पहुंची मां

टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. कठोर परिश्रम करने के बाद आरोपी को दक्षिणपुरी से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस बाकी आरोपियों और पैसे का पता लगाने के लिए में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.