ETV Bharat / city

मरने से पहले हत्यारों का पता दे गया युवक, Viral Video में सुनिए आखिरी बयान

author img

By

Published : May 27, 2022, 9:26 PM IST

ग्रेटर नोएडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक युवक का है, जिसे उसकी प्रेमिका के परिजनों ने जान से मारने की नीयत से जहर पिला दिया. जहर पीते ही युवक बेसुध हो गया. ऐसे में आरोपी उसे मरा समझकर नहर के पास फेंक कर फरार हो गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वो अभी जिंदा है और मरने से उनके राज खोलकर जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

नोएडा में युवक की जहर देकर हत्या
नोएडा में युवक की जहर देकर हत्या

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई यही कहेगा कि भगवान पापियों को सजा जरूर देता है. दरअसल, एक युवक ने मरने से पहले अपने साथ हुए हादसे का खुलासा किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक ने बताया है कि उसकी प्रेमिका के परिजनों ने उसे बहाने से बुलाकर पहले पीटा. फिर जबरदस्ती जहर पिला दिया और मरा समझकर नहर के पास फेंककर फरार हो गए. मामला कोतवाली दादरी क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, एक युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग से नाराज उसके परिजनों ने अपनी बदनामी और इज्जत की खातिर पहले युवती पर दबाव डाल युवक को पल्ला नहर के पास बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद युवक को जान से मारने की नीयत से जहर पिला दी. जब युवक बेसुध होकर जमीन पर गिर गया तो उसे मरा समझकर भाग गए. इसी बीच कुछ राहगीरों ने युवक को पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: कुत्ते को पीटने वाला ASI लाइन हाजिर, वीडियो हुआ था वायरल

जहां इलाज के दौरान होश में आते ही युवक ने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी परिजनों को दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, इसी बीच युवक की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई. दादरी कोतवाली पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने अनुसार, युवक ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली के अनंगपुर गांव का रहने वाला है. दनकौर के चीति गांव की रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ऐसे में युवती ने मृतक से मिलने के लिए थाना दादरी के पल्ला नहर के पास बुलवाया, जहां पहले से मौजूद युवती के परिजनों ने युवक के साथ पहले मारपीट की और फिर जहरीला पदार्थ खिला दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.