ETV Bharat / city

असलहे के दम पर बंधक बनाकर फार्म हाउस में हुई लूट की वारदात

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 2:28 PM IST

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि असलहे के दम पर एक फार्म हाउस में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. मामला दादरी थाना क्षेत्र के बिसहड़ा के पास की है जहां एक फार्म हाउसे में लुटेरों ने कुछ लोगों को पहले तो बंधक बनाकर मारपीट की फिर लूटपाट कर फरार हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति घायल है.

loot
loot

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के बिसहड़ा के पास बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने बिसाहड़ा के पास एक फार्म हाउस पर कुछ लोगों को असलहे के बल पर बंधक बनाकर मारपीट की फिर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो हो गया है.

पुलिस के अनुसार दादरी पुलिस को 26 की रात को पीड़ित अर्जुन प्रसाद सिंह द्वारा सूचना दी गई कि दादरी बाईपास, बिसहड़ा रोड पर उनके फार्म हाउस पर अज्ञात तीन बदमाशों ने लूटपाट की है. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई है. बदमाशों ने सोलर पैनल की दस बैटरी, एक सैमसंग एलईडी व लगभग 50 हजार रुपये नकद लूट लिए. घटना में फार्म हाउस पर पीड़ित का भाई और तीन मजदूर मौजूद थे. पीड़ित के भाई को चोट आई है.

ये भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन पर रेलिंग में फंसी 8 साल की बच्ची, CISF ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. फील्ड यूनिट ने मौके का निरीक्षण किया है, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा. बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.