ETV Bharat / city

नोएडा में नीलाम होगी 400 करोड़ की संपत्ति, प्रशासन ने की थी कुर्क

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:53 PM IST

नोएडा में नीलाम होगी 400 करोड़ की संपत्ति
नोएडा में नीलाम होगी 400 करोड़ की संपत्ति

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 400 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया है, जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश रेरा के तहत बकाया भुगतान बिल्डरों द्वारा नहीं किया गया था.

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद में बिल्डरों द्वारा रेरा के बकाया का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते कई बिल्डरों की चल और अचल संपत्ति प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी. कुर्क की गई संपत्तियों को अब प्रशासन द्वारा नीलामी की जाएगी. यह प्रक्रिया बहुत जल्द प्रशासन द्वारा शुरू की जाएगी. ई-नीलामी की प्रक्रिया पर अभी प्रशासन की मात्र हरी झंडी हुई है. मोहर लगना अभी बाकी है.



नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 400 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया है, जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश रेरा के तहत बकाया भुगतान बिल्डरों द्वारा नहीं किया गया था. जिस पर उनकी करीब 380 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया था. कुर्क की गई संपत्ति को अब प्रशासन द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से नीलाम किया जाएगा.

गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एलवाई
गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एलवाई


ई-नीलामी की जाने वाली संपत्ति करीब 40 बकायदार बिल्डरों की है. नीलाम की जाने वाली संपत्तियों में अंतरिक्ष, सुपरटेक, वेब, हैबिटेक, सुपर सिटी समेत 40 बिल्डर हैं, जिसमें 350 से अधिक फ्लैट और दुकानें शामिल हैं, जिनको ई-नीलामी के माध्यम से नीलाम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.