ETV Bharat / city

नोएडा: 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:42 PM IST

नोएडा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका
नोएडा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका

नोएडा में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. जिले में तीन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके लिए 250 रुपए चार्ज भी लिया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगने के बाद तीसरे चरण में अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों और बुजुर्गों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में तीन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 300 बुजुर्गों को टीका लगेगा. ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान, नोएडा के जिला अस्पताल और सेक्टर 63 के एसडीएम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीन लगाई जा रही है. प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का 250 रुपये चार्ज लिया जाएगा और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में वैक्सीन लगेगी.

नोएडा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका

टीकाकरण के बाद बोले लोग- अभियान का बनें हिस्सा

कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि उन्हें टीका लगाए हुए वक्त हो गया है लेकिन वैक्सीन की वजह से उन्हें किसी भी तरीके की कोई तकलीफ नहीं है. सरकार की इस योजना का सभी को लाभ उठाना चाहिए. वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस सरकार के इस महाअभियान का हिस्सा बनें. लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद भी हाथ धोना, मास्क और उचित दूरी बनाए रखना नहीं भूलें.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया, तीन फरार

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा : पकड़े गए 4 वाहन चोर, वारदात के लिए बदल देते थे लग्जरी गाड़ियों के सॉफ्टवेयर

वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण के लिए तीसरे चरण की पूरी तैयारी कर ली है. आज से 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के 300 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा ग्रेनो जिम्स, सेक्टर 30 जिला अस्पताल और सेक्टर 63 एसजेएम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोविन 2.0 सॉफ्टवेयर लॉन्च किया जाएगा. इस सॉफ्टवेयर की मदद से बुजुर्ग लोग अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.