ETV Bharat / city

करवा चौथ पर ग्रेटर नोएडा बाजारों में लौटी रौनक, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगाने वालों की हो रही चांदी

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:09 PM IST

करवा चौथ का त्योहार को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. आज सुबह से ही ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगाने वालों के यहां महिलाओं की भीड़ लगी हुई है. पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से बाजारों में रौनक फीकी पड़ गई थी. वहीं इस साल बाजारों में रौनक आने के बाद दुकानदारों के चेहरे पे भी ख़ुशी देखने को मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार करवा चौथ है जो 13 अक्टूबर बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा, जिसके चलते बाजारों में खूब रौनक दिखाई दे रही है. महिलाएं सोलह सिंगार के सामान के अलावा पूजा सामग्री की खरीदारी करने में जुटी हैं.

करवाचौथ पर दुकानदारों ने बाजारों को सजाया हुआ है और पार्लर में भी मेहंदी और चूड़ी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मेहंदी लगाने वाले भी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. लेकिन इन कीमतों के आगे विवाहिताओं का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आ रहा है. (Karwa chauth 2022)

ग्रेटर नोएडा की जगत फार्म मार्किट, सीएम मार्किट, तुगलपुर बाजार, ऐच्छर बाजार, रामपुर मार्किट के अलावा सभी सेक्टरों की मार्किट में महिलाओं की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. कई महिलाएं करवा चौथ का सामान लेने पहुंच रही हैं तो कई मेहंदी लगवाने के लिए पहुंच रही हैं.

इस दौरान दुकानों पर कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, ज्वेलरी और पूजा की सामग्री की जमकर बिक्री हो रही है. जगत फार्म मार्किट में दुकानदार सुरेश ने बताया कि महिलाओं के परिधानों की ज्यादा बिक्री हो रही है. 2 वर्षों बाद करवा चौथ की पूर्व संध्या पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगाने वालों की हो रही चांदी
ब्यूटी पार्लर और मेहंदी लगाने वालों की हो रही चांदी

ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर दिल्ली में फ्री मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन

करवाचौथ पर मेहंदी लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. यही कारण है कि मेहंदी के स्टालों पर महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है. करवा चौथ पर मेहंदी लगाने के लिए सुहागिनों की भीड़ आज सुबह से ही शहर के पार्लरों और बाजारों में उमड़ पड़ी है.

यहां तक कि उन्हें कई कई घंटों की वेटिग भी करना पड़ रहा है. उधर बाजार में मेहंदी लगाने वाले भी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. रामपुर मार्किट में मेहंदी लगाने वाले मनोज ने बताया कि 300 रुपये से लेकर 500 रुपये और कहीं-कहीं तो 1000 रुपए भी चार्ज किए जा रहे हैं.

मेहंदी लगवाने आई महिलाओ ने बताया कि शाम को तो पार्लरों व बाजारों में अत्यधिक भीड़ रहेगी. इसलिए सुबह से ही बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ दिखाई दे रही हैं.

ग्रेटर नोएडा की जगत फार्म और रामपुर मार्केट में मेहंदी लगाने वालों के पास महिलाओं को के कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं ब्यूटी पार्लर रूम में भी काफी लंबी लाइने लगी हुई है. लेकिन उसके बाद भी महिलाओं का करवा चौथ को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

पिछले 2 सालों से कोरोना वायरस की वजह से बाजारों में रौनक फीकी पड़ रही थी. लेकिन इस बार करवा चौथ को लेकर बाजारों में महिलाओं की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.