ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान, पुलिस अफसरों ने व्यस्त जगहों पर की गश्त

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 3:23 PM IST

नोएडा पुलिस ने एंटी रोमियो स्वॉड को एक बार फिर एक्टिव कर दिया है. तमाम बाजारों और व्यस्त जगहों के साथ ही स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स के आसपास एंटी रोमियो स्क्वॉड पैनी नजर रख रही है. एंटी रोमियो स्क्वॉड लगातार बाजारों और ऐसी जगहों पर गश्त कर रहा है.

Noida Police launched anti Romeo campaign police officers patrolled busy places
Noida Police launched anti Romeo campaign police officers patrolled busy places

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने एंटी रोमियो स्वॉड को एक बार फिर एक्टिव कर दिया है. तमाम बाजारों और व्यस्त जगहों के साथ ही स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स के आसपास एंटी रोमियो स्क्वॉड पैनी नजर रख रही है. एंटी रोमियो स्क्वॉड लगातार बाजारों और ऐसी जगहों पर गश्त कर रहा है. साथ ही महिलाओं और युवतियों से मिलकर उनसे ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना फौरन देने की अपील की जा रही है.

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा टीम सुबह और शाम तमाम जगहों पर एंटी रोमियो ड्राइव चला रही है. यह अभियान आगामी 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा. सभी जगहों पर एसीपी, एडिशनल डीसीपी व डीसीपी सहित अन्य अधिकारी अपने-अपने इलाके में दल-बल के साथ गश्त करेंगे. इसके साथ ही महिलाओं और युवतियों को जागरूक करने का काम पुलिस विभाग के अफसर करेंगे.

नोएडा पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान, पुलिस अफसरों ने व्यस्त जगहों पर की गश्त
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में महिला सुरक्षा टीम ने सभी स्कूल-कॉलेज, मार्केट, मॉल और मेट्रो स्टेशन के साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर एंटी रोमियो ड्राइव चलाया. स्कूल और कॉलेजों के बाहर छुट्टी के दौरान बेवजह खड़े लड़कों को वॉर्निंग दी गई.
Noida Police launched anti Romeo campaign police officers patrolled busy places
नोएडा पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान, पुलिस अफसरों ने व्यस्त जगहों पर की गश्त

इसके साथ ही महिलाओं और लड़कियों को हेल्प लाइन नंबर भी दिया जा रहा है ताकि वे किसी भी स्थिति में पुलिस की मदद ले सकें. इसके साथ ही किसी भी महिला छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले या लड़कियों पर फब्तियां कसने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Noida Police launched anti Romeo campaign police officers patrolled busy places
नोएडा पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान, पुलिस अफसरों ने व्यस्त जगहों पर की गश्त


एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग यह विशेष अभियान चला रहा है. 15 अप्रैल तक लगातार प्रभावी तरीके से जगह-जगह पर महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें सचेत करने का भी काम किया जाएगा. पुलिस टीम महिलाओं और लड़कियों को हेल्पलाइन नंबर भी शेयर कर रही है.

Noida Police launched anti Romeo campaign police officers patrolled busy places
नोएडा पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान, पुलिस अफसरों ने व्यस्त जगहों पर की गश्त

यह भी पढ़ें- बैतूल में घटी एक अद्भुत खगोलीय घटना, लोगों ने मोबाइल में कैद किया वीडियो

उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात के लिए भी आश्वस्त किया जा रहा है कि वह बिना किसी हिचकिचाहट के कभी भी किसी भी समस्या के लिए पुलिस से संपर्क कर सकती हैं. अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें संदिग्ध लगे तो उसके संबंध में भी पुलिस को फौरन खबर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.