ETV Bharat / city

कोविड 19 महामारी को लेकर नोएडा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:23 PM IST

आज नोएडा पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को घरों से मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलने की बात कह रही है.

Noida police flag march on Covid 19 pandemic
नोएडा पुलिस

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में जहां कोरोना पॉजिटिव केस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में नोएडा पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. दरअसल नोएडा पुलिस द्वारा तमाम भीड़भाड़ वाले जगहों और बाजारों पर पैदल मार्च कर के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों के लिए अलर्ट कर रही है.

नोएडा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पुलिस का फ्लैग मार्च

इसी क्रम में आज नोएडा पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को घरों से मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलने की बात कह रही है. साथ ही लोगों से यह भी अपील कर रही है कि लोग जरूरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकले और एक स्थान पर काफी लोग इकट्ठा भी ना हो.


वहीं नोएडा पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए अलग-अलग जगहों पर लोगों से कहा गया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में वह लोग अपने बचाव के तमाम ऐतिहात जैसे मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग, इन सब का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.