ETV Bharat / city

नोएडा एनकाउंटर: कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले गैंग गिरफ्तार, दो बदमाश घायल

author img

By

Published : May 17, 2022, 7:24 AM IST

कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले गैंग गिरफ्तार
कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले गैंग गिरफ्तार

नोएडा में बीते 9 मई को एक कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लुटी हुई रकम का कुछ हिस्सा बरामद हुआ है, साथ ही हथियार सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: बीते 9 मई को हुई सीएमएस इंफोसिस कंपनी कलेक्शन एजेंट से हुई लाखों की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के सेक्टर-112 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 3 मौके से फरार बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्त में लिया. पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम में से 3 लाख 45 हजार रुपये, चार तमंचे, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि इस घटना को वर्कआउट करने के लिये तीन टीमें लगाई गईं, टेक्निकल टीम की सहायता से इस घटना में 6 लोग शामिल पाये गये. इस गैंग के पांच सदस्य लूट की रकम को बांटने के लिए इकट्ठा हुए थे. सूचना मिलने पर इनकी घेराबंदी की, बदमाश अपने आप को घिरा देख पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गये, वहीं अन्य 3 बदमाश पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किए गए.

कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले गैंग गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इन पांच लोगों ने इस लूट को अंजाम दिया था, इस लूट की योजना बनाने एक और बदमाश शामिल था जो फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया की इन बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 3 लाख 45 हजार रुपये, चार तमंचे, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की है. आरोपी नोएडा के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं इनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.