ETV Bharat / city

Noida में अब आशियाना लेना हुआ महंगा, प्रॉपर्टी के दाम 30 फीसदी तक बढ़े

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:55 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Noida Authority ने नोएडा में प्रॉपर्टी के रेट में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. Residential Sectors में प्रॉपर्टी के रेट 20 प्रतिशत जबकि कुछ Industrial Sectors में प्रॉपर्टी के रेट 30 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में अब अपना आशियाना लेना महंगा हो गया है. दरअसल, Noida Authority ने प्रॉपर्टी के रेट में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. केवल ए प्लस श्रेणी के सेक्टरों को इससे राहत दी गई है. आवासीय सेक्टरों (Residential Sectors) में प्रॉपर्टी के रेट 20 प्रतिशत जबकि कुछ इंडस्ट्रियल सेक्टरों (Industrial Sectors) में प्रॉपर्टी के रेट 30 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं.

नोएडा के सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की 205वीं बोर्ड बैठक नोएडा प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, ग्रेनो प्राधिकरण सीईओ सुरेंद्र सिंह और यमुना प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह मौजूद रहे. बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें कुल 35 प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से 20 पर मुहर लगी. इस बार अधिकांश प्रस्ताव प्रॉपर्टी के नियमों में बदलाव के लिए ही रखे गए थे. चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्लॉट के नए अलॉटमेंट रेट की घोषणा की गई है. A से लेकर D वर्ग तक के सभी सेक्टरों की एलॉटमेंट रेट में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. नई दरों पर प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में मुहर लगा दी गई है.

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने काफी समय से एलॉटमेंट रेट में वृद्धि नहीं की थी. शहर में करीब ढाई साल बाद संपत्ति के रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, आधारभूत परियोजनाओं पर लागत बढ़ गया है. शहर के रखरखाव पर भारी-भरकम रकम खर्च हो रही है. इसके साथ ही जमीन की मांग भी काफी बढ़ गई है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से निर्धारित दर से अधिक कीमत पर लोगों को पहले से जमीन खरीदना पड़ रहा था. जमीन की कीमत बढ़ने का कारण इस क्षेत्र में बनने वाला जेवर एयरपोर्ट है. इसके कारण इलाके के लोगों को एक्सप्रेसवे, पॉड टैक्सी और मेट्रो जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी.

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के हिसाब से पूरे शहर को छह कैटगरी में बांटा है. कैटेगरी ए प्लस में सिर्फ सेक्टर-14ए, 15ए, 44ए और 44बी ब्लॉक शामिल हैं. रेजिडेंशियल कैटेगरी में 20 प्रतिशत तक आवंटन दरें बढ़ाई गई हैं. अभी ग्रुप हाउसिंग भूखंड में सबसे ऊपर श्रेणी ए एक लाख 35 हजार 750 और सबसे कम श्रेणी ई में 51,290 रुपये प्रति वर्ग मीटर आवंटन रेट है. इससे पहले 27 सितंबर 2019 को बोर्ड बैठक में सिर्फ रेजिडेंशियल की ई श्रेणी में संपत्ति के रेट बढ़ाए गए थे. वर्ष 2020 में ए प्लस की नई श्रेणी बना कुछ सेक्टरों को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ेंः CWG Bronze Medalist पहलवान दिव्या काकरान के साथ ईटीवी भारत का Exclusive Interview

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि बढ़ती बाजार कीमत और लागत मुद्रास्फीति की वजह से दरों में संशोधन की जरूरत पड़ी. कोविड के चलते लोगों को प्लॉट में निर्माण करने के लिए छह महीने के टाइम एक्सटेंशन की निशुल्क छूट दी गई है. इससे सैकड़ों लोगों को फायदा होगा. ब्लड रिलेशन में प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के लिए अथॉरिटी ने ट्रांसफर चार्ज न लेने का फैसला किया है. इससे भी कई लोगों को राहत मिली है. खासकर जो लोग अपने जीते जी बच्चों में प्रॉपर्टी विवाद से बचने के संपत्ति बंटवारा करना चाहते हैं, उन्हें राहत मिली है. नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है कि पूरा भुगतान करने के बाद ही बिल्डर को प्लॉट का आवंटन किया जाएगा. अथॉरिटी ने सेक्टर 94 में वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया है. इससे शहर के कचरे से खूबसूरत पार्क बनाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.