ETV Bharat / city

37.7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हुआ टेंपरेचर तो एक्वा रूट पर नहीं मिलेगी मेट्रो

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:49 AM IST

एनएमआरसी (NMRC) ने सुबह 7 से 11 और शाम 5 से 9 बजे तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर धीरे-धीरे मेट्रो संचालन का टाइम बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा. मेट्रो संचालन के दौरान बॉडी टेंपरेचर, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ख्याल रखा गया है.

noida aqua route metro start
नोएडा एक्वा रूट शुरू

नई दिल्ली: अनलॉक-4 में मेट्रो संचालन शुरू हो गया है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक्वा रूट का संचालन शुरू किया है. एक्वा रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन है. कोरोना संक्रमण के चलते मेट्रो सेवाएं 170 दिन बाद शुरू कर दी गई है.

नोएडा एक्वा रूट शुरू

एनएमआरसी (NMRC) ने सुबह 7 से 11 और शाम 5 से 9 बजे तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर धीरे-धीरे मेट्रो संचालन का टाइम बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा. मेट्रो संचालन के दौरान बॉडी टेंपरेचर, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ख्याल रखा गया है.


नियमों का पालन जरूरी

NMRC मेट्रो सुरक्षा एडिशनल SP राम मोहन सिंह ने बताया कि नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का संचालन केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक किया जा रहा है. राज्य सरकार से भी दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश्य ये है कि किसी भी दशा में कोई भी संक्रमित मेट्रो में सफर ना कर सके. इसके लिए तमाम इंतजाम भी किए गए हैं. स्क्रीनिंग, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सख्ती से करवाया जा रहा है. कोरोना संकट के दौरान यात्रियों से कम सामान लाने की अपील की गई है.


15 मिनट के अंतराल में आएगी मेट्रो

शुरुआत में साढ़े 7 मिनट के अंतराल के बजाय एक्वा पर 15 मिनट में मेट्रो मिलेगी. इसके साथ ही हर स्टेशन पर 10 सेकंड मेट्रो ज्यादा रुकेगी, यानी कुल 30 सेकंड मेट्रो स्टेशन पर रुकेगी. एक्वा रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं. मेट्रो स्टेशन का एरिया कोरोना हॉटस्पॉट होगा. वहां पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखे जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने के लिए ट्रेन से पहले प्लेटफार्म का पहले से ही मार्किंग की जा चुकी है.


कंटेनमेंट जोन में नहीं रुकेगी मेट्रो

कंटेनमेंट जोन में मेट्रो नहीं रुकेगी. फिलहाल एक्वा रूट में के 21 मेट्रो स्टेशन में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. वहीं एक टोकन के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल स्मार्ट कार्ड धारक और टोकन की व्यवस्था की गई है, लेकिन एनएमआरसी की कोशिश रहेगी कि लोग ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करें.


एक्वा लाइन के यात्री ध्यान दें



1. लॉकडाउन के दिन रविवार के दिन और 9 से 11 बजे और शाम 5 से 9 तक चलेगी.

2. मेट्रो रेल के अंदर का तापमान 24 से 30 डिग्री बनाकर रखा जाएगा.

3. यात्रियों के लिए मास्क और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप जरूरी.

4. प्लेटफार्म काउंटर और एफसी पॉइंट पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो, इसके लिए 1-1 मीटर की मार्किंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.