ETV Bharat / city

बृजेश हत्याकांड में अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 3, 2022, 10:57 PM IST

नोएडा पुलिस को बृजेश हत्याकांड मामले में एक और कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस बाबत एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आगे की तफ्तीश जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के गार्डन गैलेरिया स्थित लोस्ट लेमन रेस्टोरेंट बार में 25 अप्रैल को क्या घटना घटी यह शायद किसी से छिपी नहीं है. इस मामले में पुलिस अब तक अज्ञात सहित आठ लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी थी. जबकि, एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आखिर नामजद और अंतिम आरोपी को भी पुलिस थाना क्षेत्र के महामाया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर ही लिया. अब इस मामले में देखा जाए तो सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं, पुलिस सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.



थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा धारा 302/34 आईपीसी के अंतर्गत प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त जयवीर 29 वर्ष निवासी जींद हरियाणा को महामाया बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गार्डन गैलेरिया मॉल में लोस्ट लेमन रेस्टोरेन्ट में मृतक बृजेश राय के साथ खाने के बिल को लेकर लात घूसें बरसाकर मारपीट करते हुए मृतक बृजेश राय के पेट व मस्तिष्क पर लातों से जानलेवा वार किया जिसके कारण बृजेश राय की मृत्यु हो जाना पाया गया. घटना के संबंध में मौके से प्राप्त सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सात दिनों में लोस्ट लेमन बार का लाइसेंस होगा निरस्त, आबकारी विभाग ने किया सील

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.