ETV Bharat / city

गुमशुदा नाबालिग लड़की का नोएडा के पार्क में मिला शव, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 3:59 PM IST

नोएडा के फेज-टू इलाके में श्रमिक कुंज के पास पार्क में गुमशुदा बच्ची की लाश मिली है. बीते दिनों श्रमिक कुंज के बाहर खेल रही बच्ची अचानक गायब हो गई थी. शनिवार को नाबालिग बच्ची की लाश करीब के पार्क से पुलिस ने बरामद की है.

missing-minor-girls-body-found-in-noida-park-suspected-of-murder
नोएडा के फेज-टू इलाके में श्रमिक कुंज के पास पार्क में गुमशुदा बच्ची की लाश मिली

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के फेज-टू इलाके में श्रमिक कुंज के पास पार्क में गुमशुदा बच्ची की लाश मिली है. बीते दिनों श्रमिक कुंज के बाहर खेल रही बच्ची अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने 6 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी. शनिवार को नाबालिग बच्ची की लाश करीब के पार्क से पुलिस ने बरामद की है.

मासूम बच्ची की लाश मिलने की बात से इलाके में सनसनी सी मच गई. मौके पर पुलिस के अधिकारी और इलाके के तमाम लोग जुट गए. पुलिस ने पार्क में आसपास का मुआयना किया. इसके बाद डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर गहन छानबीन की. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस ने बच्ची के साथ दुराचार की घटना से इनकार किया है.

नोएडा के फेज-टू इलाके में श्रमिक कुंज के पास पार्क में गुमशुदा बच्ची की लाश मिली

इसे भी पढ़ें : बच्ची की हत्या पर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, 3 दिन पहले कल्याणपुरी से हुई थी अगवा

पुलिस के मुताबिक बच्ची की जान-पहचान का ही कोई शख्स उसे यहां लेकर आया होगा. बच्ची की हत्या क्यों और किन परिस्थितियों में की गई, अभी इसका पता नहीं लग सका है. पुलिस टीम ने कुछ सुराग मिलने का इशारा जरूर किया है. बच्ची का घर के बाहर से गायब होना और संदिग्ध परिस्थितियों में पार्क में उसका शव मिलने पर सेंट्रल जोन के DCP हरीश चंदर का कहना है, कि बच्ची के साथ हुई घटना को उसके किसी परिचित ने अंजाम दिया है. फिलहाल हत्याकांड की तफ्तीश जारी है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का संकेत दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.