ETV Bharat / city

मोमबत्ती के कारखाने में लगी भीषण आग, सारा माल जलकर हुआ खाक

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:03 PM IST

नोएडा के सेक्टर 10 में स्थित मोमबत्ती के कारखाने में भीषण आग लग गई.फायर अधिकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

massive fire in Candle Factory noida sector 10

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में मोमबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बता दें कि फैक्ट्री सेक्टर10 में स्थित है. फायर अधिकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग लगने के समय फैक्ट्री बंद थी. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

सेक्टर 10 में स्थित मोमबत्ती के कारखाने में भीषण आग लगी

पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई
जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को दी गई, मौके पर फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां पहुंच गई. फायर अधिकारी कुंवर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी थी, उस समय वह बंद थी. जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग से पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है. बता दें कि फायर कर्मियों को आग बुझाने में मशक्कत इसलिए ज्यादा करनी पड़ी क्योंकि फैक्ट्री तीसरी मंजिल पर स्थित थी.

Intro:नोएडा--
धनतेरस के साथ ही दीपावली से पूर्व दूसरों के घरों में उजाला करने के लिए बनाई जाने वाली मोमबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई फैक्ट्री नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 10 में स्थित है आग लगने का कारण फायर अधिकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने के समय फैक्ट्री बंद थी फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।


Body:नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित ए 66 कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को लगी मौके पर फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां पहुंच गई कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया फायर अधिकारी कुँवर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मोमबत्ती बनाने की थी फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी वह बंद थी जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है आग से पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है। फायर कर्मियों को आग बुझाने में मशक्कत इसलिए ज्यादा करनी पड़ी क्योंकि तीसरी मंजिल पर फैक्ट्री थी जिस में आग लगी थी फायर अधिकारी का कहना है कि बंद फैक्ट्री में आग लगी इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।


Conclusion:बंद मोमबत्ती की फैक्ट्री में आग लगने से जहां पूरी फैक्टरी जलकर खाक हो गई वहीं इसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है वही वास्तविक जानकारी जांच के बाद ही पता लग पाएगी कि किसकी लापरवाही के चलते इतनी भीषण आग लगी।

बाईट---कुँवर सिंह (फायर अधिकारी नोएडा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.