ETV Bharat / city

नोएडा में मुर्गा व्यापारी दो सगे भाइयों पर फायरिंग, एक भाई की मौत दूसरा घायल

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 7:29 PM IST

नोएडा के सेक्टर 63 इलाके में मुर्गा व्यापारी दो सगे भाइयों पर रंजिश में फायरिंग की गई. गोली लगने से एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Firing on two real brothers of a chicken trader one brother killed and other injured in Noida
Firing on two real brothers of a chicken trader one brother killed and other injured in Noida

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 63 इलाके में मुर्गा व्यापारी दो सगे भाइयों पर रंजिश में फायरिंग की गई. मुर्गा मंडी जाते समय दोनों व्यापारियों पर फायरिंग की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में लोगों ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक भाई सगीर को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसका भाई सईद आजम गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

पीड़ित के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते बाइक से मुर्गा मंडी जाते समय घर से कुछ ही दूरी पर उसके रिश्तेदार सरफराज उर्फ तमन्ने, बिलाल, हेलाल और उसके जीजा अशरफ ने मिलकर गोलियां चलाई हैं. गोली लगते ही दोनों भाई लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. इसके बाद किसी तरह घर वालों को फोन पर वारदात की खबर दी.

नोएडा में मुर्गा व्यापारी दो सगे भाइयों पर फायरिंग, एक भाई की मौत दूसरा घायल

पुलिस ने मृतक व्यापारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Firing on two real brothers of a chicken trader one brother killed and other injured in Noida
नोएडा में मुर्गा व्यापारी दो सगे भाइयों पर फायरिंग, एक भाई की मौत दूसरा घायल


इसे भी पढ़ें : ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा सेंट्रल जोन के DCP हरीश चंदर ने बताया कि मृतक और गोली मारने वाले दोनों ही पक्ष एक दूसरे के जानने वाले हैं. आपसी रंजिश के चलते गोली मारी गई है. इस संबंध में मृतक पक्ष ने दिल्ली के गाजीपुर थाने में पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.