ETV Bharat / city

Operation Sudarshan in Delhi: दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग आपराधिक मामलों में 18 बदमाशों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 11:50 AM IST

पिछले 48 घंटे के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अलग-अलग आपराधिक मामलों में ऑपरेशन सुदर्शन के तहत आठ स्नैचर सहित 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested 18 miscreants
Police arrested 18 miscreants

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की टीम ने अलग-अलग आपराधिक मामलों में ऑपरेशन सुदर्शन के तहत बीते 48 घंटे में 18 लोगों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आठ स्नैचर, दो लुटेरे, तीन चोर और पांच ऑटो लिफ्टर्स शामिल हैं. इनके पास से 12 दोपहिया वाहन, एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डीएसएलआर कैमरा, एटीएम कार्ड, 500/- रुपये और एक साइकिल बरामद किया गया है.

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि पूर्वी जिला पुलिस ने पिछले दो दिनों के दौरान विशेष रूप से डकैती, स्नैचिंग, मोटर वाहन चोरी में शामिल अपराधियों पर "ऑपरेशन सुदर्शन" के तहत एक बड़ी कार्रवाई शुरू की. इस अभियान में स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और साइबर पुलिस स्टेशन सहित सभी पुलिस स्टेशन की टीम को भी शामिल किया गया.

पुलिस ने 18 बदमाशों को किया गिरफ्तार
मयूर विहार इलाके से पकड़ा गया कुख्यात स्नैचरस्पेशल स्टाफ की टीम में मयूर विहार इलाके में 20 जुलाई को हुई स्नैचिंग की वारदात में शामिल एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान कल्याण पुरी निवासी 26 वर्षीय अतुल के रूप में हुई है. उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है, इसके अलावा उसकी निशानदेही पर चोरी की दो स्कूटी भी बरामद की गई है. आरोपी को पहले डकैती और स्नैचिंग के 15 मामलों में शामिल पाया गया था. मंडावली थाना पुलिस ने पकड़ा एक ऑटो लिफ्टरमंडावली थाना पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल पिंटू और कॉन्स्टेबल नरेंद्र ने क्षेत्र गश्त के दौरान मंडावली के बाल्मीकि मोहल्ला निवासी सूरज को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. स्पेशल स्टाफ ने दो कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तारस्पेशल स्टाफ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ने दो सक्रिय स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने प्रीत विहार, मधु विहार और लक्ष्मी नगर के क्षेत्र में स्नैचिंग की थी. अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई, जो सब्जी मंडी, नई दिल्ली के क्षेत्र से चोरी की गई पाई गई. आरोपियों की पहचान चौहान बागर निवासी वसीम और मोहम्मद के रूप में की गई है. वसीम को पहले डकैती, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 9 मामलों में शामिल पाया गया था जबकि मोहम्मद के खिलाफ लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 13 मामले दर्ज थे. लगातार पूछताछ करने पर चोरी का समान खरीदने वाले रिसीवर केतन को भी गिरफ्तार किया गया और एक सोने की चेन और एक मंगलसूत्र भी बरामद किया गया.एएटीएस ने दो ऑटो लिफ्टर्स पकड़ेएएटीएस ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एक टीम ने गश्त के दौरान दो ऑटो लिफ्टर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है इनकी पहचान चांद मोहम्मद और राजू चौरासिया के तौर पर भैया चांद मोहम्मद दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रहने वाला जबकि राजू चौरसिया पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर का रहने वाला है . लगातार पूछताछ करने पर उनके निशानदेही पर चोरी के 3 और दोपहिया वाहन बरामद किए गए।

कुछ ही घंटों में पकड़ा गया स्नैचर
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम ने न्यू अशोक नगर इलाके में स्नैचिंग कर फरार दो बदमाशों को वारदात के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ ही पूछताछ कर इनके एक नाबालिक साथी को भी पकड़ा गया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है.


बाइक रेसिंग चैंपियन कर रहा था स्नैचिंग, स्पोर्ट्स बाइक के साथ गिरफ्तार
मयूर विहार की एक टीम ने इलाके में हुई स्नैचिंग की वारदात की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल निगरानी के आधार पर दो स्नैचरों आदिल मलिक और शाहनवाज को गिरफ्तार किया है. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक केटीएम मोटर साइकिल और 04 मोबाइल फोन बरामद किया गया. दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि आदिल मलिक ने सेकंड हैंड केटीएम मोटरसाइकिल खरीदी थी. वह एक पेशेवर राइडर है और बाइक दौड़ प्रतियोगिता में पदक जीत चुका है. दोनों ने इस तरह के कई और अपराधों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

दो लुटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर थाना की टीम को सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर दो लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है. दोनों एक ही दिन में एक ऑटो चालक के साथ लूटपाट में शामिल थे. आरोपियों की पहचान विशाल और गौरव के रूप में हुई है. टीम ने लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पांडव नगर थाना की एक टीम ने दो चोरों शेर खान और वसीम को गिरफ्तार किया है. दोनों पांडव नगर के बीसी है इनके पास से एक लैपटॉप, एक डीएसएलआर कैमरा, एक मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है.

शकरपुर थाना पुलिस की टीम ने एक साइकिल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है. इसके अलावा प्रीत विहार थाना पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी के साथ एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ा है.

ये भी देखें : दिल्ली पुलिस ने मॉक ड्रिल से 15 अगस्त की सुरक्षा की तैयारियों को परखा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.