ETV Bharat / city

मौसम ने ली करवट, दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 5:35 PM IST

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्री-मॉनसून की झलक है. कम दबाव की जब लाइनें बनती हैं तो यह मॉनसून के आहत का पूर्व संकेत होता है. इस बार मॉनसून अपने नियत समय यानी 29 जून को दिल्ली-एनसीआर में पहुंचेगा.

delhi ncr weather update rainfall in national capital
delhi ncr weather update rainfall in national capital

नई दिल्ली/नोएडा: तेज धूप और तपिश भरी गर्मी के साथ उमस का सामना कई दिनों से लोग कर रहे थे. इसी बीच शनिवार दोपहर के बाद अचानक मौसम ने ली करवट और दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश शुरू हो गई. अचानक मौसम की इस करवट से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

शनिवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम ने ऐसी करवट ली की तपती हुई धरती पर बूंदों की बौछार आसमान से होने लगी. वही इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 दिनों तक हल्की बारिश दिल्ली-एनसीआर में होने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश
मौसम विभाग का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्री-मॉनसून की झलक है. कम दबाव की जब लाइनें बनती हैं तो यह मॉनसून के आहट का पूर्व संकेत होता है. इस बार मॉनसून अपने नियत समय यानी 29 जून को दिल्ली में पहुंचेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक जून भर इसी तरह मौसम बना रहेगा. बीच-बीच में हल्की बारिश होते रहेगी. मूसलाधार बारिश जुलाई के पहले सप्ताह में देखने को मिल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है. 19 जून के बाद दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हल्की-फुल्की बारिश शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.