ETV Bharat / city

Noida Corona : संक्रमितों की संख्या में गिरावट, बीते 24 घंटों में 376 नए मामले

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 11:53 AM IST

गौतमबुद्ध नगर जिल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यां में कमी आई है. विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में 376 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं.

संक्रमितों की संख्या में गिरावट
संक्रमितों की संख्या में गिरावट

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में 376 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं. वहीं विगत 24 घंटे के अंदर दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना को मात देकर 1021 लोग ठीक हुए है.

जिले में अब तक कोरोन से ठीक होने वालों की संख्या 89059 पहुंच गई है. वहीं अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 93453 हैं. वहीं जनपद में अब तक मरने वालों की संख्या 477 दर्ज की गई है, जिसमें विगत 24 घंटों में दो लोगों की मौत हुई है. 3907 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है.

गौतमबुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि संक्रमित मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के सहयोग से महामारी पर अंकुश लगाने का युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. बहुत जल्द संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या शून्य पर पहुंच जाएगी और हम कोरोना पर विजय जरूर पाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 18 लाख 93 हजार 172 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.