ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में 345 लोग कोरोना पॉजिटिव, 5 की मौत

author img

By

Published : May 18, 2021, 7:16 PM IST

गौतम बुध नगर जिले में कोरोना पर अंकुश लगता जा रहा है.पॉजिटिव आने वालों की संख्या में कमी आ रही है, साथ ही मौत का आंकड़ा भी नीचे आ गया है. अस्पतालों में जो लोग इलाज करा रहे हैं, उसमें भी ज्यादा से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं.

Corona epidemic in Noida continues to be curbed
कोरोना महामारी पर अंकुश

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर कोरोना से संबंधित जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 345 लोग कोरोना वायरस से 24 घंटे के अंदर पॉजिटिव आए हैं. वही मौत का आंकड़ा देखें तो महज पांच रहा. करीब साढे़ 5000 लोग अभी भी अपना इलाज विभिन्न अस्पतालों में करा रहे हैं. 900 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

24 घंटे के अंदर 907 हुए डिस्चार्ज

गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को कोरोना वायरस से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया है कि 24 घंटे के अंदर जिले में महज 345 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 907 रही. इसके साथ ही अब तक जिले में विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 54751 हो गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत

जिले में मौत का आंकड़ा 24 घंटे के अंदर पांच रहा. अब तक मरने वालों का आंकड़ा 397 पहुंच गया है. 5444 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने का काम

कोरोना महामारी पर गौतम बुध नगर जिले में लगे अंकुश के संबंध में कोविड के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: कोरोना से संंबंधित मदद के लिए पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट

साथ ही पूरे जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल के साथ ही तमाम स्थानों पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.

अस्पतालों में भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज

इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं और मौत के आंकड़े में कमी आ रही है.आने वाले समय में और भी अच्छे परिणाम सामने आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली नवनीत कालरा की तीन दिन की रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.