ETV Bharat / city

नोएडा एक्सप्रेस वे पर ड्रम से टकराकर पलटी एंबुलेंस, चालक को आईं चोटें

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:10 AM IST

Ambulance overturned after colliding with drum on Noida Expressway
पलटी एंबुलेंस

एक मरीज को बुधवार सुबह ले जा रही एंबुलेंस हाईवे पर सड़क पर रखे ड्रम से टकराने के बाद पलट गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के पास हुई इस घटना में एंबुलेंस चालक को चोटें आईं, जबकि मरीज को कोई चोट नहीं आई. एम्बुलेंस ग्रेटर नोएडा के परी चौक से दिल्ली की ओर जा रही थी. महामाया फ्लाईओवर के पास एक स्थान पर, एम्बुलेंस ने एक ड्रम को टक्कर मार दी, जो निर्माण कार्य के कारण सड़क पर रखा गया था और पलट गया.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास परी चौक से दिल्ली की तरफ जा रही एंबुलेंस नंबर यूपी 13 AT 8353 रोड कंस्ट्रक्शन की वजह से साइट में रखें ड्रम से टकराकर पलट गई. घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

लोगों ने एंबुलेंस के पलटने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से जा रहे मरीज भर्ती के लिए दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था करा कर अस्पताल भिजवा दिया गया. ड्राइवर को मामूली चोट आई है. मौके से दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को साइड में करा दिया गया है. ट्रैफिक भी सुचारू रूप से घटना के बाद से चल रहा है.

नोएडा एक्सप्रेस वे पर ड्रम से टकराकर पलटी एंबुलेंस

ये भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में तीन की मौत, एक घायल


महामाया फ्लाईओवर के पास एंबुलेंस के पलटने से संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि हादसे में एंबुलेंस में बैठे मरीज और उसके तीमारदार पूरी तरीके से सुरक्षित रहे. वहीं चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया है. किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा मौके पर नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-नोएडा : राह चलते लोगों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-नोएडा: नियमों को ताक पर रख चल रही रोडवेज बसें, कोरोना प्रोटोकाल का नहीं हो रहा पालन

Last Updated :Aug 17, 2021, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.