ETV Bharat / city

कालकाजी के पूर्णिमा सेठी अस्पताल में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

author img

By

Published : May 21, 2021, 7:41 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी स्थित पूर्णिमा सेठी अस्पताल में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया.

Center inauguration
सेंटर का उद्घाटन

नई दिल्ली: कालकाजी स्थित पूर्णिमा सेठी अस्पताल में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया. इस दौरान एसडीएमसी के कमिश्नर सहित नेता व अधिकारी उपस्थित रहे.

कालकाजी में कोविड केयर सेंटर शुरू

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि निगम का धन्यवाद देते हैं कि उनके द्वारा कालकाजी में 50 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री ने 17 मार्च को संबोधन में मुख्यमंत्री को कहा था पैनिक ना फैलाएं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री की नींद नहीं खुली, जिससे लोगों को भय में रहना पड़ा.

अब दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में 225 आइसोलेशन सेंटर के बेड शुरू हो गए हैं. इसके साथ ही बदरपुर के आयुर्वेदिक एम्स में भी 100 बेड की तैयारी चल रही है. पूर्णिमा सेठी अस्पताल में फिलहाल 50 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया गया है. आने वाले समय में सामान्य मरीजों के लिए भी 50 बेड की व्यवस्था शुरू की जाएगी. इसके साथ ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट भी लगाया जाएगा. वहीं, अस्पताल के देर से शुरू होने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को अनुमति नहीं देने की वजह से देर हुई है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: नए कोरोना के मामलों में भारी कमी, मौत के आंकड़े डरावने!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.