ETV Bharat / city

नोएडा: मुठभेड़ के बाद 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 12:48 PM IST

नोएडा पुलिस ने कुल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

मुठभेड़ के आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र कॉम्पलेक्स के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमे दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी और वो घायल हो गए. घायल बदमाशों पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

मुठभेड़ के आरोपी गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद इनके दो अन्य साथियों को पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 4 तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. घायल बदमाशों के उपर 25 -25 हजार के इनाम घोषित हैं.

ऐसे पकड़े गए बदमाश
पुलिस ने घायल आरोपी योगेश और आबिद को इलाज अस्पताल में भर्ती करा दिया. एसपी क्राइम अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक लाल रंग की ऑल्टो गाड़ी में दिल्ली की तरफ से आए बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए.

पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों को घेर लिया. अपने को घिरा हुआ देख बदमाश सेक्टर 29 की ओर मुड़ गए और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी घायल हो गए, जबकि उनके 2 साथी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने घायल दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य बदमाश समीर और नीरज को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.

आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम था घौषित
एसपी क्राइम ने बताया की पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान योगेश, आबिद, समीर और नीरज के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 4 तमंचे और कारतूस और बरामद किया है. योगेश, आबिद थाना फेज 2 में 23 अक्तूबर को हुई एक डकैती के मामले में वांटेड चल रहे थे और इनके ऊपर 25 -25 हज़ार के इनाम घोषित है.

Intro:नोएडा : नोएडा के सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र कॉम्पलेक्स के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इन घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इनके दो अन्य साथियो को पुलिस ने कम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशो के पास से 4 तमंचे और कारतूस और बरामद किया है। घायल दो बदमाशो के थाना फेज 2 से एक डकैती के मामले में वांटेड चल रहे थे और इनके ऊपर 25 -25 हज़ार के इनाम घोषित है।


Body:पुलिस की गोलियों से घायल योगेश और आबिद को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाती नोएडा सेक्टर 20 कोतवाली की पुलिस। एसपी क्राइम अशोक कुमार ने बताया कि सेक्टर 20 थाने की पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक लाल रंग की आल्टो गाड़ी में दिल्ली की तरफ से आए बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नोएडा में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर सेक्टर 20 थाना पुलिस ने वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को पहले रजनीगंधा और अट्टा पीर रोकने का प्रयास किया। बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस की टीम इन बदमाशों के पीछे लग गई और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों को घेर लिया। अपने को घिरा हुआ देख बदमाश सेक्टर 29 ओर मुड़ गए और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी घायल हो गए जबकि उनके 2 साथी फरार होने में सफल रहे हैं। पुलिस ने घायल दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य बदमाश समीर और नीरज को पुलिस द्वारा की जा रही कम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

बाइट – अशोक कुमार (एसपी क्राइम)


Conclusion: एसपी क्राइम ने बताया की पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान योगेश, आबिद, समीर और नीरज के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाशो के पास से 4 तमंचे और कारतूस और बरामद किया है। योगेश, आबिद थाना फेज 2 में 23 अक्तूबर को हुई एक डकैती के मामले में वांटेड चल रहे थे और इनके ऊपर 25 -25 हज़ार के इनाम घोषित है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.