ETV Bharat / city

गुरुग्राम: महिला से बरामद किया गया चोरी का बच्चा, पूछताछ जारी

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:18 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने बच्चा चोर महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से एक बच्चे का रेस्क्यू किया है. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. पढे़ं पूरी खबर...

female child thief arrested in gurugram
महिला से बरामद किया गया चोरी का बच्चा

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दादरी जिले से डेढ़ साल के बच्चे को सकुशल रेस्क्यू करने में कामयाबी पाई है. साथ ही एक महिला बच्चा चोर को भी गिरफ्तार किया है.

मामले के बारे में बताते हुए डीसीपी गुरुग्राम चंद्र मोहन ने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने को 15 मार्च को सूचना मिली थी कि किसी ने डेढ़ साल के बच्चे को किडनैप कर लिया है. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आसपास के जिलों के साथ दूसरे राज्यों के रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

महिला से बरामद किया गया चोरी का बच्चा

वहीं बच्चे को जल्द रेस्क्यू करने के लिए दो टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी. बच्चे के हुलिया के आधार पर दादरी जिले की रेलवे पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने मिलकर दादरी से बच्चे को सकुशल रेस्क्यू करने में कामयाबी पाई.

डीसीपी गुरुग्राम चंद्र मोहन ने बताया कि महिला का बच्चे और उसके परिवार से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि बच्चे को चोरी करने के लिए ही महिला ने इस बच्चे को किडनैप किया था. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस जांच में जुटी है कि इस महिला ने इससे पहले कितने और बच्चे चोरी किए और महिला की गैंग में कितने लोग इसके साथ जुडे़ हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.