ETV Bharat / city

गाजियाबाद में युवक ने चलाई सरेशाम गोली, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:36 PM IST

गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में सरेशाम गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई है और थाने को अलर्ट किया गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक हवा में गोली चला रहा है. गाड़ी से बाहर निकलकर युवक ने गोली चलाई जिसका वीडियो वायरल हो गया.

ghaziabad news
गोली चलाने का वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में सरेशाम गोली चलाने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह वीडियो शालीमार गार्डन की एक कॉलोनी के गेट के ठीक बाहर का है. जहां पर एक युवक गाड़ी में ड्राइविंग सीट के साथ वाले दरवाजे को खोलकर बाहर निकला और उसने हवा में गोली चलाई. पास में रिहायशी इमारतें हैं. अगर यह गोली छत पर खड़े हुए किसी व्यक्ति को लग जाती तो उसकी जान जा सकती थी.

वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि युवक की रजामंदी से वीडियो बना होगा. शायद जानबूझकर वीडियो बनाया गया होगा. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है. पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया है कि प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद को वीडियो की जांच करके युवक की तस्दीक करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें : गंगनहर में अचानक डूबने लगा युवक, एनडीआरएफ की टीम ने ऐसी बचाई जिंदगी, देखें वीडियो

इससे पहले भी गाजियाबाद में लगातार इस तरह की वीडियो सामने आते रहे हैं, जिसमें लोग रील या सोशल मीडिया के लिए अन्य वीडियो बनाने के लिए खुद की और लोगों की जिंदगी खतरे में डालते रहे हैं. हाल ही में साहिबाबाद थाना इलाके में एलिवेटेड रोड पर लोगों ने बर्थडे मनाए थे, जिसके बाद कई लोगों को पकड़ा गया था. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है. उसकी गाड़ी का नंबर भी पुलिस को मिल गया है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.