ETV Bharat / city

गाजियाबाद में घर के बाहर खड़ी थी महिला, पैदल आए बदमाश ने झपट ली चेन

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:42 PM IST

गाजियाबाद में एक बदमाश दिनदहाड़े सब्जी खरीद रही महिला की चेन छीनकर (chain snatching in ghaziabad)भाग गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. अंत तक वीडियाे काे देखिये, जिससे आपकाे इस तरह के झपटमाराें से सावधान रहने में मदद मिलेगी.

झपट ली चेन
झपट ली चेन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: घर के बाहर दिनदहाड़े सब्जी खरीद रही एक महिला चेन स्नैचिंग (chain snatching in ghaziabad) का शिकार हाे गयी. स्नैचर जब चेन छीन रहा था तब आसपास में कई लाेग माैजूद थे. लेकिन, लाेगाें काे जबतक समझ में आता बदमाश दूसरे साथी के साथ फरार हाे गया. मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है.

सीसीटीवी में (Ghaziabad chain snatching incident caught on CCTV) दिखाई देता है, कि एक बदमाश पैदल चलता हुआ आता है. रोड पर कुछ लोग खड़े हैं. जिनमें पीड़ित महिला भी है. दूसरी महिलाएं ठेले से सब्जी खरीद (woman buying vegetables in Ghaziabad) रही हैं. सब्जी वाला भी वहां खड़ा है. बदमाश पहले पैदल भीड़ के बीच हाेकर जाता. दरअसल वाे टारगेट चुन रहा था. फिर वापस लौटकर आता है, थाेड़ी आगे बढ़ता है फिर पीछे मुड़ता है और महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो जाता है.

गाजियाबाद में घर के बाहर खड़ी महिला से चेन झपटी.

इसे भी पढ़ेंः उत्तरी दिल्ली में तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

बदमाश ने टोपी लगा रखी थी और चेहरे पर मास्क था. वहां खड़े लाेग पीछा करते हैं. लेकिन, थोड़ी ही दूरी पर बदमाश का साथी बाइक लेकर खड़ा था. स्नैचर उस बाइक पर सवार होकर फरार हो जाता है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. सीसीटीवी फुटेज (Ghaziabad chain snatching incident caught on CCTV) में इस वारदात के कैद हाेने के बाद भी पुलिस काे बदमाश का सुराग हाथ नहीं लग रहा है.



इसे भी पढ़ेंः बच्ची का अपहरण करने आए दो बदमाश, एक को लोगों ने पकड़ा


चुनाव काे लेकर गाजियाबाद में चाक चाैबंद सुरक्षा के दावे किये जा रहे हैं, इसके बाद भी लगातार वारदातें हो रही हैं. मंगलवार का भी गाजियाबाद के लोनी में कपड़े की दुकान में घुसकर लाखों रुपये लूट लिये थे. यह घटना भी सीसीटीवी में कैद है. इस वारदात में भी पुलिस काे कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके की महिलाएं दहशत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.