ETV Bharat / city

मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मना तीज महोत्सव, चूड़ी प्रतियोगिता में मम्मियों ने बिखेरा जलवा

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 7:45 PM IST

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित से की गई. कार्यक्रम में छात्रों की मम्मीओं  के लिए चूड़ी प्रतियोगिता रखी गई थी.

मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव ETV BHARAT

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर के रेलवे रोड डिफेंस कॉलोनी स्थित मदर्स ड्रीम प्ले स्कूल में शनिवार को तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड सभासद बिंदु त्यागी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जवाहरलाल स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज से रिटायर्ड वीणा महेश, समाज सेविका नीरा त्यागी, सुदेश सपरा, रामा सेठ को मदर ड्रीम प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि सचदेवा ने फूलों के गुलदस्ते को देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित से की गई. कार्यक्रम में छात्रों की मम्मीओं के लिए चूड़ी प्रतियोगिता रखी गई थी. बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान छात्रा अनन्या की मम्मी ने प्राप्त किया है. वहीं दूसरा स्थान त्यागी ने प्राप्त की.

स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि सचदेवा ने मिसेज तीज को ताज पहनाकर सम्मानित किया.

Intro:मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया तीज महोत्सव

Body:मदर ड्रीम प्ले स्कूल में मनाया तीज महोत्सव

मुरादनगर lनगर के रेलवे रोड डिफेंस कॉलोनी स्थित मदर्स ड्रीम प्ले स्कूल में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया l  कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड सभासद बिंदु त्यागी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जवाहरलाल स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज से रिटायर्ड वीणा महेश, समाज सेविका नीरा त्यागी, सुदेश सपरा, रामा सेठ को मदर ड्रीम प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि सचदेवा ने फूलों के गुलदस्ते बुकेै देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर की गई l कार्यक्रम में छात्रों की मम्मीओं  के लिए चूड़ी प्रतियोगिता रखी गई l सबसे ज्यादा एक ही रंग  की चूड़ियां इकट्ठी  कर प्रथम स्थान प्राप्त किया l सोलह सिंगार में प्रथम स्थान छात्रा अनन्या की मम्मी ने प्राप्त किया l तीसरी प्रतियोगिता  मिस इज तीज ,डांस प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता , फैशन प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान रखी गई l पूरा सोलह सिंगार करने पर प्रथम स्थान  अर्चना त्यागी  दूसरा स्थान त्यागी ने प्राप्त किया l सभासद बिंदु त्यागी तथा प्रधानाचार्य रश्मि सचदेवा दोनों ने मिसिस तीज को  ताज पहनाकर सम्मानित किया l
प्रधानाचार्य रश्मि सचदेवा द्वारा तीज का ताज छात्राओं को पहनाकर सम्मानित किया lConclusion:कार्यक्रम में छात्रों की मम्मीओं  के लिए चूड़ी प्रतियोगिता रखी गई l सबसे ज्यादा एक ही रंग  की चूड़ियां इकट्ठी  कर प्रथम स्थान प्राप्त किया l सोलह सिंगार में प्रथम स्थान छात्रा अनन्या की मम्मी ने प्राप्त किया l तीसरी प्रतियोगिता  मिस इज तीज ,डांस प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता , फैशन प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान रखी गई l पूरा सोलह सिंगार करने पर प्रथम स्थान  अर्चना त्यागी  दूसरा स्थान त्यागी ने प्राप्त किया l सभासद बिंदु त्यागी तथा प्रधानाचार्य रश्मि सचदेवा दोनों ने मिसिस तीज को  ताज पहनाकर सम्मानित किया l
प्रधानाचार्य रश्मि सचदेवा द्वारा तीज का ताज छात्राओं को पहनाकर सम्मानित किया l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.